दुर्ग : शहरी गौठान कोसानगर इन दिनों आजीविका का साधन बना हुआ है. यहां स्वसहायता समूह की महिलाएं अगरबत्ती और साबुन के अतिरिक्त फिनाइल का भी निर्माण कर आत्मनिर्भर बन (Women are making phenyl in Kosanagar Gauthan) रही हैं. महिला स्व-सहायता समूह के काम का निरीक्षण करने के लिए आयुक्त प्रकाश सर्वे मौके पर पहुंचे.जहां उन्होंने फिनायल बना रहे यूनिट का निरीक्षण किया और इसके निर्माण प्रक्रिया देखी.
कितने फिनाइल बॉटल का उत्पादन : स्व सहायता समूह की महिलाओं ने आयुक्त को फिनाइल निर्माण की विधि बताई. आयुक्त ने इसका गुणवत्तापूर्ण उत्पादन करने के लिए कहा. आयुक्त ने इस दौरान समूह की महिलाओं से कहा कि इसे स्व-सहायता समूह की महिलाओं का नाम देकर ब्रांड बनाए. कोसानगर गौठान में जीवन ज्योति क्षेत्र स्तरीय महिला समूह फिनायल का निर्माण कर रही है. यहां प्रतिदिन लगभग 200 बॉटल फिनायल का उत्पादन हो (phenyl bottles are produced in kosanagar) रहा है. जिसकी गुणवत्ता सामान्यतः बाजारों में बिकने वाले फिनायल से बेहतर है.
कब से शुरु हुआ निर्माण : गौठान में फिनाइल निर्माण की शुरूआत आज से 6 माह पूर्व की गई थी. जो लगातार जारी है. प्रतिमाह औसतन 3 से 4 हजार बॉटल का उत्पादन किया जा रहा है. जो निगम के कार्यालयों सहित क्षेत्रीय बाजारों में खूब बिक रहा है.
कहां है फिनाइल की मांग : गौठान के फिनाइल की मांग इन दिनों भिलाई तीन, चरोदा, कुम्हारी और रायपुर सहित आसपास के बाजारों में (Phenyl demand in Bhilai market) है. आर्डर के मुताबिक अधिक उत्पादन किया जा रहा है. गौठान की महिलाएं इलेक्ट्रिक तिपहियां वाहनों में फिनायल के कार्टूनों को लोड कराकर स्थानीय बाजारों तक पहुंचा रही हैं.
कितनी है एक बॉटल की कीमत : गौठान में निर्मित फिनाइल का बाजार मूल्य प्रति बॉटल 30 रुपए रखा गया है. वहीं दो बॉटल लेने पर इसमे 10 रुपए की छूट दी जाती है. इस प्रकार समूह प्रतिमाह एक से डेढ़ लाख रूपए तक की फिनाइल बेच रही है. महिलाएं लाभांश के रूप में मोटी रकम अर्जित कर रही हैं. गौठान में रोजगारमूलक कार्यों से समूह की महिलाएं आर्थिक स्तंभ के रूप में उभरी हैं.
कौन कर रहा महिलाओं का सहयोग : आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कहा कि ''समूह की महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए निगम उनके द्वारा बनाए फिनाइल को खरीद रहा है. इसका उपयोग निगम के मुख्य कार्यालय सहित जोन के सभी कार्यालयों में किया जा रहा है. उन्होंने निगम क्षेत्र की जनता से अपील की है कि गौठान में बन रहे उच्च और बेहतर गुणवत्तायुक्त फिनाइल का क्रय करें और समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें.''