दुर्ग: जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत इंद्रिरा मार्केट (Indira Market Durg) स्थित रिहायशी इलाके में होटल शीला (Hotel Sheela) में भीषण आग (fire in Hotel ) लग गयी है. आग देर रात करीब 2:30 बजे होटल में एकाएक आग लग गयी. घटना के समय होटल स्टाफ और दूसरे अधिकांश लोग सो रहे थे. अचानक होटल के एक हिस्से से आग की लपटे और धुंआ निकलने से लोग हड़बड़ा कर जागे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने फायर बिग्रेड को सूचना दी. जिसके बाद फायर बिग्रेड की 8 गाड़ियां पहुंची. आग में फंसे 9 लोगों को बाहर निकला गया. 3 कर्मचारी झुलस गए. जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.
होटल में फंसे 9 लोगों को बाहर निकाला
आग लगने की जानकारी होने के बाद होटल के अंदर मौजूद लोग निकल पाते इससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया. जिससे कई लोग आग के बीच होटल में ही फंस गए. इस बीच आग फैलते हुए दूसरी और तीसरी प्लोर तक पहुंच गई. दुर्ग SSP बी एन मीणा (Durg SSP BN Meena) की मौजूदगी में रेसक्यू चलाकर होटल में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. सभी सुरक्षित है. 3 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आई है.
कारपेट फैक्ट्री में भीषण आग, निकलने लगी जहरीली गैस, होने लगे धमाके
प्रशासन की टीम लगातार मौके पर नजर रखे हुए हैं. निगम की टीम और पुलिस की टीम होटल में मौजूद है. CSP कविलाश टंडन ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया गया. आग पर काबू पा लिया गया है. फायर ब्रिगेड अधिकारी एसके सोनटके ने बताया कि दमकल की लगभग 7 गाड़िया मौके पर मौजूद है. आग भीषण थी और पूरी मेहनत से आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. हादसे में सभी सुरक्षित हैं आग के कारणों की जांच की जा रही है. सम्भवता आग लगने का कारण शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.