ETV Bharat / city

Durg Crime News: दुर्ग में सरपंच पति के गुंडा बोलने से नाराज आरोपी ने नदी में डुबाकर की थी हत्या

Durg Crime News: दुर्ग में सरपंच पति का हत्यारा गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने नदी किनारे अवैध कब्जा किया हुआ था. जिस पर सरपंच पति पंचायत की तरफ से बार-बार उसे नोटिस भिजवा रहा था. साथ ही उसे गुंडा कहकर संबोधित करता था. इसी बात से आक्रोशित आरोपी ने सरपंच पति की नदी में डुबाकर हत्या कर दी. (chhattisgarh news )

durg sarpanch pati killer arrested
Etv Bharatदुर्ग में सरपंच पति का हत्यारा गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 8:33 AM IST

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के लिटिया सेमरिया चौकी क्षेत्र में कृषि मंत्री के करीबी सरपंच पति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. हत्यारा गांव का ही एक युवक निकला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गांव में अवैध कब्जा किया हुआ था. जिस पर सरपंचपति की तरफ से बार-बार पंचायत का नोटिस भेजा जा रहा था. इसी से नाराज आरोपी तामेश्वर पटेल ने सरपंच पति को नदी में डुबाकर मार डाला और फरार हो गया. (durg sarpanch pati killer arrested )

अवैध कब्जे पर आरोपी को मिल रहा था पंचायत का नोटिस: दुर्ग ग्रामीण एएसपी अनंत साहू (Durg Rural ASP Anant Sahu) ने बताया "देऊरकोना में रहने वाले सरपंचपति कौशल निषाद की हत्या गांव के ही तामेश्वर पटेल ने की है. सरपंच पति ने आरोपी तामेश्वर पटेल द्वारा गांव में नदी किनारे किए जा रहे अतिक्रमण को रुकवा दिया था. अतिक्रमण रुकवाने के लिए बार बार पंचायत की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था."

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के करीबी सरपंच पति की हत्या!, नदी में मिला शव

सरपंचपति ने आरोपी को कहा था गुंडा: पुलिस ने बताया "बुधवार सुबह नहाने जाते समय दोनों की मुलाकात हुई तो सरपंच पति ने गुंडा कह दिया. जिससे नाराज होकर आरोपी सरपंच पति को घसीटते हुए नदी की तरफ लेकर गया और पानी में डुबाकर हत्या कर दी. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पटेल ने सरपंच पति कौशल निषाद की हत्या करना स्वीकार किया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है."

दुर्ग में व्यापारी के बेटे ने डिप्रेशन में की खुदकुशी

गुरुवार सुबह नदी में मिला था सरपंचपति का शव: डिडको - शिवकोकड़ी की सरपंच बीनाबाई निषाद के पति कौशल निषाद (55वर्ष) का शव बुधवार को नदी में तैरते हुए मिला था. सरपंच पति ने पत्नी बीनाबाई को नहाने जाने की बात बोलकर घर से निकला. लेकिन दोपहर तक नहीं लौटा. परिजनों ने पतासाजी शुरू की. इस दौरान आमनेर नदी के किनारे कपड़े और चप्पल मिले. घरवालों ने नदी के आसपास काफी खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. कौशल के न मिलने से घरवाले काफी परेशान हो गए. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही लिटिया पुलिस ने तलाश शुरू की. इस दौरान नदी से शव बरामद किया गया. शरीर पर चोट और घसीटने के निशान मिले थे.

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के लिटिया सेमरिया चौकी क्षेत्र में कृषि मंत्री के करीबी सरपंच पति की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. हत्यारा गांव का ही एक युवक निकला. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने गांव में अवैध कब्जा किया हुआ था. जिस पर सरपंचपति की तरफ से बार-बार पंचायत का नोटिस भेजा जा रहा था. इसी से नाराज आरोपी तामेश्वर पटेल ने सरपंच पति को नदी में डुबाकर मार डाला और फरार हो गया. (durg sarpanch pati killer arrested )

अवैध कब्जे पर आरोपी को मिल रहा था पंचायत का नोटिस: दुर्ग ग्रामीण एएसपी अनंत साहू (Durg Rural ASP Anant Sahu) ने बताया "देऊरकोना में रहने वाले सरपंचपति कौशल निषाद की हत्या गांव के ही तामेश्वर पटेल ने की है. सरपंच पति ने आरोपी तामेश्वर पटेल द्वारा गांव में नदी किनारे किए जा रहे अतिक्रमण को रुकवा दिया था. अतिक्रमण रुकवाने के लिए बार बार पंचायत की ओर से नोटिस भी जारी किया गया था."

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के करीबी सरपंच पति की हत्या!, नदी में मिला शव

सरपंचपति ने आरोपी को कहा था गुंडा: पुलिस ने बताया "बुधवार सुबह नहाने जाते समय दोनों की मुलाकात हुई तो सरपंच पति ने गुंडा कह दिया. जिससे नाराज होकर आरोपी सरपंच पति को घसीटते हुए नदी की तरफ लेकर गया और पानी में डुबाकर हत्या कर दी. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पटेल ने सरपंच पति कौशल निषाद की हत्या करना स्वीकार किया है. आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है."

दुर्ग में व्यापारी के बेटे ने डिप्रेशन में की खुदकुशी

गुरुवार सुबह नदी में मिला था सरपंचपति का शव: डिडको - शिवकोकड़ी की सरपंच बीनाबाई निषाद के पति कौशल निषाद (55वर्ष) का शव बुधवार को नदी में तैरते हुए मिला था. सरपंच पति ने पत्नी बीनाबाई को नहाने जाने की बात बोलकर घर से निकला. लेकिन दोपहर तक नहीं लौटा. परिजनों ने पतासाजी शुरू की. इस दौरान आमनेर नदी के किनारे कपड़े और चप्पल मिले. घरवालों ने नदी के आसपास काफी खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. कौशल के न मिलने से घरवाले काफी परेशान हो गए. उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही लिटिया पुलिस ने तलाश शुरू की. इस दौरान नदी से शव बरामद किया गया. शरीर पर चोट और घसीटने के निशान मिले थे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.