भिलाई: हर बार की तरह इस बार भी भिलाई में गणेश पंडाल में कुछ अलग थीम में पंडाल तैयार किया जा रहा है. सेक्टर 2 न्यू आजाद गणेश उत्सव समिति की तरफ से इस बार गणेश पंडाल को खबर की थीम पर तैयार करवाया है. बप्पा के दरबार में शहर के बेस्ट पत्रकारों के बेस्ट खबरों की झलकियां देखने को मिलेगी. ऐसा पूरे छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहा है. जब गणेश पंडाल एक विशेष खबरों की थीम पर बनाया जा रहा है. ganesh pandal on news theme
सिद्दीविनायक के साथ मां दुर्ग के होंगे दर्शन: इस पंडाल को बनाने के लिए कोलकाता से 40 विशेष कारीगरों की टीम भिलाई में हैं. ये कारीगर पिछले दो माह से दिन रात काम करके पंडाल को तैयार कर रहे हैं. गणेश उत्सव में इस बार सेक्टर 2 पंडाल में भिलाईवासियों को सिद्दीविनायक का दर्शन करने मिलेग. सिर्फ यही नहीं सिद्दीविनायक के पहले यहां बंगाली नव दुर्गा के दर्शन भी होंगे. यह भी पहली बार ही हो रहा है जब गणेश उत्सव में माता दुर्गा के नवरूप के भी दर्शन भक्तों को होंगे. Ganesh Pandal of Sector 2 Bhilai
इसलिए श्रीगणेश को प्रिय है दूर्वा, बिना इसके पूर्ण नहीं होती है गणेश चतुर्थी पूजा
3 क्विंटल न्यूज पेपर से तैयार किया गणेश पंडाल: कोलकाता से आए कारीगर सुजीत आदक ने बताया "कोरोना काल में घरों में बंद लोगों के लिए खबर बहुत बड़ा सहारा थी. उसी को देखते हुए इस पंडाल की थीम खबर रखे हैं. ब्रेकिंग न्यूज की थीम पर पंडाल बना रहे हैं. जिले के पत्रकारों की बेस्ट खबरों की झलकियां भी इस पंडाल में देखने को मिलेगी. इस पंडाल को तैयार करने में करीब 3 क्विंटल न्यूज पेपर का उपयोग किया गया है. बर सीट 200 फीट, प्लाई पट्टी 130, 200 टोकरी बांस का बनाते हैं. पाकूटी लकड़ी जूट से निकलता है उसका उपयोग किया गया है. पूरा पेपर का काम किए हैं. Ganesh Pandal of Sector 2 Bhilai
गणेश पंडाल में पत्रकारों की बेस्ट खबरों की झलकियां: न्यू आजाद गणेश उत्सव समिति अध्यक्ष जे श्रीनिवास राव ने बताया "भिलाई के पत्रकारों की बेस्ट खबरें जो विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित हुए है. उन खबरों की कटिंग को जमा कर पंडाल में लगाया जाएगा. 40 कारीगर दो माह से काम कर रहे हैं. पंडाल की हाइट 50 फीट और 120 फीट फ्रंट में है. इंटीयरियल 10 हजार स्कवायर फीट है. जहां एक साथ करीब 300 भक्त दर्शन कर सकेंगे. सुरक्षा के लिहाज से यहां 50 सीसीटीवी केैमरे भी लगाए गए है. Azad Ganesh Utsav Committee President J Srinivas
पंडाल में 10 फीट की सिद्दी विनायक की मूर्ति होगी विराजमान: राव ने बताया "कोरोना काल की वजह से भिलाई में आयोजन नहीं हो पाए थे. इसलिए इस बार भव्य रूप से आयोजन कर रहे हैं. भक्तों को भगवान सिद्दी विनायक के दर्शन करने को मिलेंगे. मूर्ति की साइज 10 फीट है. जिसे थनौद के मूर्तिकार राधेश्याम तैयार कर रहे हैं. मूर्ति की लागत करीब डेढ़ लाख रुपये है. यह पंडाल पूरी तरह से वातानिकुलित रहेगा. रोज अलग-अलग विषय पर झांकी निकाली जाएगी. कलाकार देवी-देवताओं का रूप धारण करके झांकी की प्रस्तुति देंगे.