ETV Bharat / city

धमतरी में सदर बाजार के दो ज्वैलरी शॉप में करीब 1 करोड़ की चोरी - संकलेचा ज्वेलर्स में चोरी

धमतरी जिले में चोरों ने आजू-बाजू स्थित दो ज्वैलरी शॉप (Theft in jewelery shops) में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने कैश और सोने-चांदी के जेवर समेत करीब 1 करोड़ रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस जांच कर रही है.

stolen-in-two-jewelery-shops-of-sadar-bazar-in-dhamtari-theft-in-sanklecha-jewelers-and-shree-praveen-jewelers
ज्वैलरी शॉप में चोरी
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 11:24 AM IST

धमतरी: सदर बाजार के दो दुकानों संकलेचा ज्वेलर्स (sanklecha jewelers) और प्रवीण ज्वेलर्स में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम (Theft in jewelery shops) दिया है. जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सदर बाजार में जानकारी लेने पहुंचने लगे. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, कोतवाली, अर्जुनी ,साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है.

stolen in two jewelery shops of Sadar Bazar in Dhamtari Theft in Sanklecha Jewelers and Shree Praveen Jewelers
प्रवीण ज्वैलर्स शॉप में चोरी

घटना 1 व 2 अक्टूबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है. सदर बाजार (sadar bazar) के संकलेचा ज्वेलर्स व श्री प्रवीण ज्वेलर्स (praveen jewelers) में लगभग 85 लाख की चोरी हुई है. बताया जा रहा है की संकलेचा ज्वेलर्स की दुकान नीचे है. ऊपर वाली मंजिल में परिवार रहता है. जहां से चोरों के घुसने की आशंका जताई जा रही है. संकलेचा ज्वेलर्स के पीछे हिस्से में एक पुराना टूटा हुआ मकान है. आशंका है उसी तरफ से चढ़ कर संकलेचा ज्वेलर्स में चोरों ने एंट्री की होगी. बताया जा रहा है कि संकलेचा ज्वेलर्स में लगभग 50 लाख की चोरी हुई है. बगल में स्थित प्रवीण ज्वेलर्स में लगभग 35 लाख की चोरी हुई है.

stolen in two jewelery shops of Sadar Bazar in Dhamtari Theft in Sanklecha Jewelers and Shree Praveen Jewelers
ज्वैलरी शॉप में चोरी

रायपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, आरोपी फरार

चोरी किये गए सामान में सोने-चांदी के जेवरात, कैश लगभग 5 लाख की चोरी हुई है. घटना की जानकारी सुबह लगी. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस जांच में जुटी हुई है. मौके पर SP, कोतवाली और साइबर की टीम पहुंची है. जांच जारी है.

धमतरी: सदर बाजार के दो दुकानों संकलेचा ज्वेलर्स (sanklecha jewelers) और प्रवीण ज्वेलर्स में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम (Theft in jewelery shops) दिया है. जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई है. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सदर बाजार में जानकारी लेने पहुंचने लगे. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, कोतवाली, अर्जुनी ,साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंच गई है.

stolen in two jewelery shops of Sadar Bazar in Dhamtari Theft in Sanklecha Jewelers and Shree Praveen Jewelers
प्रवीण ज्वैलर्स शॉप में चोरी

घटना 1 व 2 अक्टूबर की दरमियानी रात की बताई जा रही है. सदर बाजार (sadar bazar) के संकलेचा ज्वेलर्स व श्री प्रवीण ज्वेलर्स (praveen jewelers) में लगभग 85 लाख की चोरी हुई है. बताया जा रहा है की संकलेचा ज्वेलर्स की दुकान नीचे है. ऊपर वाली मंजिल में परिवार रहता है. जहां से चोरों के घुसने की आशंका जताई जा रही है. संकलेचा ज्वेलर्स के पीछे हिस्से में एक पुराना टूटा हुआ मकान है. आशंका है उसी तरफ से चढ़ कर संकलेचा ज्वेलर्स में चोरों ने एंट्री की होगी. बताया जा रहा है कि संकलेचा ज्वेलर्स में लगभग 50 लाख की चोरी हुई है. बगल में स्थित प्रवीण ज्वेलर्स में लगभग 35 लाख की चोरी हुई है.

stolen in two jewelery shops of Sadar Bazar in Dhamtari Theft in Sanklecha Jewelers and Shree Praveen Jewelers
ज्वैलरी शॉप में चोरी

रायपुर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिला से गैंगरेप, आरोपी फरार

चोरी किये गए सामान में सोने-चांदी के जेवरात, कैश लगभग 5 लाख की चोरी हुई है. घटना की जानकारी सुबह लगी. जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. पुलिस जांच में जुटी हुई है. मौके पर SP, कोतवाली और साइबर की टीम पहुंची है. जांच जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.