धमतरी : रायपुर रेंज के नवनियुक्त आईजी ओपी पाल गुरुवार को धमतरी के दौरे पर (Dhamtari visit of Raipur range IG) थे. धमतरी में आईजी ने सभी थाना प्रभारियों सहित पुलिस के एसपी एएसपी और सभी डीएसपी की बैठक ली. बैठक के बाद आईजी ने जिले में पुलिस और पुलिसिंग का जायजा लिया. जिसमे पुलिस की शिकायतों और पुलिस के खिलाफ हुई शिकायतों पर भी चर्चा हुई.
अपराध पर नियंत्रण के निर्देश : बैठक के दौरान (Police officers meeting in Dhamtari) बढ़ते अपराध एवं अनैतिक गतिविधियों जैसे नशा, जुआ,सट्टा के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने समेत बेहतर पुलिसिंग को लेकर निर्देश दिए गए. युवाओं में बढ़ती नशे के जाल को पूर्णता समाप्त करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही नशे का सामान बेचने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने निर्देशित किया गया. इसके अलावा आईजी रायपुर ने चोरी एवं चाकूबाजी की घटनाओं को गंभीरता से लेते कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की भी सीख : धमतरी जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस अफसरों को निर्देशित किया गया. ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करके उस जगह पर हादसों को रोकने के लिए कदम उठाने के लिए कहा गया है. साथ ही साथ काम में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश आईजी ने दिए हैं.
दुर्घटना रोकने के भी निर्देश : पुलिस निरीक्षक के द्वारा लगातार कार्यवाही करने ब्लैक स्पॉट का पहचान करने तथा दुर्घटनाओं को रोकने आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया.अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों को त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।वहीं अब काम में ढिलाई बरतने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.आपको बता दें कि आईजी ओपी पाल तेरह साल पहले धमतरी के एसपी भी रह चुके हैं. अब इतने बरसों बाद जब उनके रेंज में धमतरी जिला भी आ रहा है. तो उनके इस अनुभव का जिले की पुलिस और पुलिसिंग को दोनों को लाभ होगा.