ETV Bharat / city

बारिश में टूटी पुलिया, खेतों में घुस रहे पानी से किसान परेशान

कुरुद में भारी बारिश की वजह से भोथली गांव के पास बना पुलिया टूट गया है. भारी बारिश की वजह से नाले उफान पर हैं. इस वजह से पानी किसानों के खेतों में भरने लगा है, इससे किसान परेशान हैं. जिला प्रशासन ने मौसम के ठीक होते ही निर्माण कराए जाने की बात कही है.

Culvert  Broken due to heavy rain in Kurud
टूटी पुलिया
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 10:09 AM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:28 AM IST

धमतरी: जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. कुरुद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नाले उफान पर हैं, इस वजह से कई जगहों पर नाले पर बनी पुलिया टूट गई है. गांव भोथली से कुरुद मार्ग पर बनी पुलिया टूटने से नाले का पानी लोगों के खेतों में जाने लगा है, जिससे किसान परेशान हैं.

बारिश में टूटी पुलिया

पढ़ें- SPECIAL: कोरोना ने किसानों को बनाया कर्जदार, करीब 113 करोड़ 64 लाख का बंटा लोन

धमतरी जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कुरुद ब्लॉक को गांव भोथली से जोड़ने वाली पुलिया टूट गई है. इस वजह से गांव के लोगों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है. पुलिया के टूटने से आवाजाही बाधित हो गई है. इलाके के लोग काम के लिए कुरुद नहीं पहुंच पा रहे हैं. नाले में बढ़ते पानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिया के दोनों तरफ बांस का बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया है.

Culvert  Broken due to heavy rain in Kurud
प्रशासन ने लगाया बैरिकेट

खेतों में घुस रहा पानी

पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को 4 किलोमीटर लंबे रास्ते से जाना पड़ रहा है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. लगातार हो रही बारिश से किसान भी परेशान हैं. उनके खेतों में पानी भरने लगा है. नाले के आसपास के खेतों में पानी जाने लगा है. किसान भी परेशान हैं. किसान का कहना है कि भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया है, वहीं कई जगह बहाव के चलते फसलों को नुकसान होने के साथ-साथ खाद और दवाई बह जाने की चिंता उन्हें सता रही है. धान की फसलों में मौसम की वजह से माहू, तनाछेदक, कटवा जैसी बीमारी होने से किसान परेशान हैं.

Culvert  Broken due to heavy rain in Kurud
खेतों में भरा पानी

आवाजाही में परेशानी के संबंध में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डड़सेना ने कहा कि वर्तमान में बैरिकेड लगाकर दुर्घटना न हो, उसका ध्यान रखा गया है. मौसम के खुलते ही उन्होंने निर्माण कराए जाने की बात कही है.

धमतरी: जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश की वजह से जिले के नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. कुरुद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नाले उफान पर हैं, इस वजह से कई जगहों पर नाले पर बनी पुलिया टूट गई है. गांव भोथली से कुरुद मार्ग पर बनी पुलिया टूटने से नाले का पानी लोगों के खेतों में जाने लगा है, जिससे किसान परेशान हैं.

बारिश में टूटी पुलिया

पढ़ें- SPECIAL: कोरोना ने किसानों को बनाया कर्जदार, करीब 113 करोड़ 64 लाख का बंटा लोन

धमतरी जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. कुरुद ब्लॉक को गांव भोथली से जोड़ने वाली पुलिया टूट गई है. इस वजह से गांव के लोगों का संपर्क ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है. पुलिया के टूटने से आवाजाही बाधित हो गई है. इलाके के लोग काम के लिए कुरुद नहीं पहुंच पा रहे हैं. नाले में बढ़ते पानी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिया के दोनों तरफ बांस का बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया है.

Culvert  Broken due to heavy rain in Kurud
प्रशासन ने लगाया बैरिकेट

खेतों में घुस रहा पानी

पुलिया के टूटने से ग्रामीणों को 4 किलोमीटर लंबे रास्ते से जाना पड़ रहा है. इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. लगातार हो रही बारिश से किसान भी परेशान हैं. उनके खेतों में पानी भरने लगा है. नाले के आसपास के खेतों में पानी जाने लगा है. किसान भी परेशान हैं. किसान का कहना है कि भारी बारिश से खेतों में पानी भर गया है, वहीं कई जगह बहाव के चलते फसलों को नुकसान होने के साथ-साथ खाद और दवाई बह जाने की चिंता उन्हें सता रही है. धान की फसलों में मौसम की वजह से माहू, तनाछेदक, कटवा जैसी बीमारी होने से किसान परेशान हैं.

Culvert  Broken due to heavy rain in Kurud
खेतों में भरा पानी

आवाजाही में परेशानी के संबंध में लोक निर्माण विभाग के एसडीओ डड़सेना ने कहा कि वर्तमान में बैरिकेड लगाकर दुर्घटना न हो, उसका ध्यान रखा गया है. मौसम के खुलते ही उन्होंने निर्माण कराए जाने की बात कही है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.