ETV Bharat / city

बिलासपुर: परिवार का कटघोरा कनेक्शन आया सामने, वार्ड सील - takhatpur news

बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में कोरोना हॉट स्पॉट बन चुके कटघोरा से एक परिवार का कनेक्शन सामने आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने वार्ड समेत शहर की मंडी चौक को सील कर दिया है, साथ ही परिवार को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.

ward sealed on notice of cutghora connection of a family of bilaspur
एक परिवार के कटघोरा कनेक्शन से हड़कंप
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 9:20 AM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:18 AM IST

बिलासपुर: कोरबा का कटघोरा कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है. कटघोरा में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी बीच बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के एक परिवार का कटघोरा कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने एहतियातन वार्ड और चौक को सील कर दिया है.

ward sealed on notice of katghora connection of a family of bilaspur
रास्ते किए गए बंद

बताया जा रहा है कि नगर के हृदय स्थल मण्डी चौक का एक परिवार कटघोरा दशगात्र में गया था.

अधिकारियों ने अधिकृत प्रमाण मिलने की नहीं की पुष्टि

स्थानीय प्रशासन ने मोहल्ले को हॉट स्पॉट मानकर इसकी पूरी तरह घेराबंदी कर दी है. आसपास के पचास घरों का सर्वे किया जा रहा है. कटघोरा गए परिवार को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और इनका टेस्ट किए जाने की बात भी सामने आ रही है. इस बीच अधिकारी शहर के आसपास के क्षेत्रों में बाहर से आने-जाने वालों की जानकारी पता लगाते भी दिखे, हालांकि इस बारे में अधिकारियों की तरफ से अब तक कोई अधिकृत प्रमाण मिलने का दावा नहीं किया गया है. यहां आवागमन के रास्तों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

ward sealed on notice of katghora connection of a family of bilaspur
तखतपुर के मंडी चौक को किया सील
ward sealed on notice of katghora connection of a family of bilaspur
कटघोरा कनेक्शन के बाद वार्ड सील

क्या है कटघोरा कनेक्शन पढ़ें: EXCLUSIVE: जमातियों का झूठ और प्रशासन की लापरवाही से कोरोना हॉट स्पॉट बना कटघोरा

बिलासपुर: कोरबा का कटघोरा कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है. कटघोरा में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी बीच बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के एक परिवार का कटघोरा कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने एहतियातन वार्ड और चौक को सील कर दिया है.

ward sealed on notice of katghora connection of a family of bilaspur
रास्ते किए गए बंद

बताया जा रहा है कि नगर के हृदय स्थल मण्डी चौक का एक परिवार कटघोरा दशगात्र में गया था.

अधिकारियों ने अधिकृत प्रमाण मिलने की नहीं की पुष्टि

स्थानीय प्रशासन ने मोहल्ले को हॉट स्पॉट मानकर इसकी पूरी तरह घेराबंदी कर दी है. आसपास के पचास घरों का सर्वे किया जा रहा है. कटघोरा गए परिवार को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और इनका टेस्ट किए जाने की बात भी सामने आ रही है. इस बीच अधिकारी शहर के आसपास के क्षेत्रों में बाहर से आने-जाने वालों की जानकारी पता लगाते भी दिखे, हालांकि इस बारे में अधिकारियों की तरफ से अब तक कोई अधिकृत प्रमाण मिलने का दावा नहीं किया गया है. यहां आवागमन के रास्तों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

ward sealed on notice of katghora connection of a family of bilaspur
तखतपुर के मंडी चौक को किया सील
ward sealed on notice of katghora connection of a family of bilaspur
कटघोरा कनेक्शन के बाद वार्ड सील

क्या है कटघोरा कनेक्शन पढ़ें: EXCLUSIVE: जमातियों का झूठ और प्रशासन की लापरवाही से कोरोना हॉट स्पॉट बना कटघोरा

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.