बिलासपुर: कोरबा का कटघोरा कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुका है. कटघोरा में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी बीच बिलासपुर के तखतपुर विधानसभा क्षेत्र के एक परिवार का कटघोरा कनेक्शन सामने आया है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने एहतियातन वार्ड और चौक को सील कर दिया है.
बताया जा रहा है कि नगर के हृदय स्थल मण्डी चौक का एक परिवार कटघोरा दशगात्र में गया था.
अधिकारियों ने अधिकृत प्रमाण मिलने की नहीं की पुष्टि
स्थानीय प्रशासन ने मोहल्ले को हॉट स्पॉट मानकर इसकी पूरी तरह घेराबंदी कर दी है. आसपास के पचास घरों का सर्वे किया जा रहा है. कटघोरा गए परिवार को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है और इनका टेस्ट किए जाने की बात भी सामने आ रही है. इस बीच अधिकारी शहर के आसपास के क्षेत्रों में बाहर से आने-जाने वालों की जानकारी पता लगाते भी दिखे, हालांकि इस बारे में अधिकारियों की तरफ से अब तक कोई अधिकृत प्रमाण मिलने का दावा नहीं किया गया है. यहां आवागमन के रास्तों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है.
क्या है कटघोरा कनेक्शन पढ़ें: EXCLUSIVE: जमातियों का झूठ और प्रशासन की लापरवाही से कोरोना हॉट स्पॉट बना कटघोरा