ETV Bharat / city

पेण्ड्रा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

मध्यप्रदेश के सिंगरौली से चावल लेकर रायपुर आ रहा ट्रक पेण्ड्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में ड्राइवर सुशील और क्लीनर लालमन पाल को मामूली चोट आई है.

Truck overturned uncontrollably in Pendra
पेण्ड्रा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
author img

By

Published : Aug 25, 2022, 8:27 PM IST

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: पेण्ड्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर आज एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट (truck overturned uncontrollably in pendra) गया. ट्रक मध्यप्रदेश के सिंगरौली से चावल लेकर रायपुर आ रहा था. चालक का आरोप लगाया है कि यातायात पुलिस के द्वारा सड़क में अचानक तेज रफ्तार से गाड़ी लाने के चलते ट्रक हादसे का शिकार हुआ है. ट्रक चालक ने यातायात पुलिस के जवानों पर मारपीट और गाली गलौज का भी गंभीर आरोप (driver accused the police of assault) लगाया है.

पेण्ड्रा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
क्या है पूरा मामला: मामला पेण्ड्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग का है. जहां पर आज सुबह मध्यप्रदेश के सिंगरौली से चावल लोडकर ट्रक चालक रायपुर जा रहा था. पेण्ड्रा के दुर्गा चौक पार करते वक्त दुर्गा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का जवान भूपेंद्र सिंह राजपूत और उसके साथी ने पहले ट्रक को रुकवाया. ट्रक चालक का आरोप है कि "पुसिल ने नो एंट्री में ट्रक को लाने का आरोप लगाते हुए पैसों की मांग की. चालक सुशील पाल ने पैसा नहीं होने की बात कही, तो यातायात पुलिसकर्मियों ने चालक से मारपीट करने लगे. साथ ही ट्रक का साइड ग्लास भी डण्डे से मारकर तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का आतंक, दो लोगों की मौत

गलत तरीके से ओवरटेक के चलते हुआ हादसा: इस घटना के बाद ड्रायवर ट्रक लेकर बिलासपुर मुख्यमार्ग पर जाने लगा. चौक से लगभग 2 किलोमीटर आगे पहुंचने पर अचानक यातायात पुलिस ने ट्रक को ओवरटेक किया. इस दौरान अचानक ट्रक के सामने पुलिस गाड़ी आने पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग पर ही पलट गया.

एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन: हादसे में ड्राइवर सुशील और क्लीनर लालमन पाल को मामूली चोट आई है. जिसके बाद यातायात पुलिस ने दोनों घायलों को पेण्ड्रा अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए जांच और दोषियों पर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है.

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: पेण्ड्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर आज एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट (truck overturned uncontrollably in pendra) गया. ट्रक मध्यप्रदेश के सिंगरौली से चावल लेकर रायपुर आ रहा था. चालक का आरोप लगाया है कि यातायात पुलिस के द्वारा सड़क में अचानक तेज रफ्तार से गाड़ी लाने के चलते ट्रक हादसे का शिकार हुआ है. ट्रक चालक ने यातायात पुलिस के जवानों पर मारपीट और गाली गलौज का भी गंभीर आरोप (driver accused the police of assault) लगाया है.

पेण्ड्रा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
क्या है पूरा मामला: मामला पेण्ड्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग का है. जहां पर आज सुबह मध्यप्रदेश के सिंगरौली से चावल लोडकर ट्रक चालक रायपुर जा रहा था. पेण्ड्रा के दुर्गा चौक पार करते वक्त दुर्गा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का जवान भूपेंद्र सिंह राजपूत और उसके साथी ने पहले ट्रक को रुकवाया. ट्रक चालक का आरोप है कि "पुसिल ने नो एंट्री में ट्रक को लाने का आरोप लगाते हुए पैसों की मांग की. चालक सुशील पाल ने पैसा नहीं होने की बात कही, तो यातायात पुलिसकर्मियों ने चालक से मारपीट करने लगे. साथ ही ट्रक का साइड ग्लास भी डण्डे से मारकर तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: गौरेला पेंड्रा मरवाही में हाथियों का आतंक, दो लोगों की मौत

गलत तरीके से ओवरटेक के चलते हुआ हादसा: इस घटना के बाद ड्रायवर ट्रक लेकर बिलासपुर मुख्यमार्ग पर जाने लगा. चौक से लगभग 2 किलोमीटर आगे पहुंचने पर अचानक यातायात पुलिस ने ट्रक को ओवरटेक किया. इस दौरान अचानक ट्रक के सामने पुलिस गाड़ी आने पर ट्रक का संतुलन बिगड़ गया. जिससे ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर मुख्य मार्ग पर ही पलट गया.

एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन: हादसे में ड्राइवर सुशील और क्लीनर लालमन पाल को मामूली चोट आई है. जिसके बाद यातायात पुलिस ने दोनों घायलों को पेण्ड्रा अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए जांच और दोषियों पर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.