बिलासपुरः कटनी बिलासपुर रेलवे ट्रैक पर आज रेल लाइन फैक्चर होने की वजह से ट्रेनों में सफर कर रहे हजारों यात्री काफी परेशान होते रहे. घटना की जानकारी मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची.
यातायात दुरुस्थ करने के काम में जुट गई. यात्री ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों से कंट्रोल किया जा रहा है. करीब 2 घंटे के बाद सबकुछ ठीक हुआ.
प्रेमिका से पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, दो गिरफ्तार गिरफ्तार
2 घंटे के बाद शुरू हुआ परिचालन
मामला कटनी बिलासपुर डाउन रेल लाइन का है. जहां पर आज भँवारटंक और खोंगसरा रे्लवे स्टेशन के बीच डाउन रेल लाइन में फैक्चर होने की सूचना मिली. बरौनी से गोंदिया की ओर जाने वाली यात्री ट्रेन और शहडोल से चलकर बिलासपुर की ओर जाने वाली लोकल मेमू ट्रेनों को रास्ते में रोक कर नियंत्रित किया गया. जिसकी वजह से इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले हजारों यात्री रास्ते मे परेशान होते रहे. 2 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से चालू हो पाया.