बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के रूप में गौरेला पेंड्रा मरवाही आज से अस्तित्व में आ गया है. नए जिले में तीन तहसील और गौरेला पेंड्रा मरवाही के रूप में 3 विकासखंड अस्तित्व में आ गए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य का नामकरण जिन 36 गढ़ों के नाम पर हुआ है, उनमें से एक गढ़ पेंड्रा भी है.
नए जिले के दोनों ही विधानसभा सीट पर जोगी दंपति का कब्जा रहा है. कोटा से रेणु जोगी और मरवाही से अजीत जोगी विधायक हैं. कोटा से विधायक रेणु जोगी ने नए जिले बनने पर खुशी जाहिर की है.
एक नजर नए जिले पर
- आबादी 3 लाख 36 हजार 420
- पंचायत 162
- गांव 225
- तहसील - गौरेला, पेंड्रा, मरवाही
- विकासखंड - गौरेला, पेंड्रा, मरवाही
नए जिले का गठन के बाद विधायक रेणु जोगी ने ETV भारत से बात की. उन्होंने कहा कि 'वे और अजीत जोगी ने जिले निर्माण की शर्त पर अपने विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. उन्होंने इस दिन को अपने जीवन के सबसे खुशी का दिन बताया है. अब जिला बनने के बाद क्षेत्र की सभी समस्या दूर होगी. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ भी की है.' वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी इस अवसर पर खुशी जाहिर की है.