ETV Bharat / city

बिलासपुर में पुलिस ने बदमाश का निकाला जुलूस, तोरवा में किया था व्यापारी पर हमला

author img

By

Published : May 12, 2022, 6:25 PM IST

बिलासपुर पुलिस ने एक बदमाश का जुलूस (Police took out procession of crook in Bilaspur) निकाला. आरोपी ने जमीन के मामले में कुछ दिनों पहले शहर के व्यापारी पर जानलेवा हमला किया था.

Police took out procession of crook in Bilaspur
बिलासपुर में पुलिस ने बदमाश का निकाला जुलूस

बिलासपुर: पुलिस अक्सर बदमाशों को सबक सिखाने के लिए उनका जुलूस निकालती है. ताकि लोगों के दिलों से बदमाश का खौफ निकाला जा सके. इसी कड़ी में पिछले दिनों तोरवा इलाके में हुई व्यापारी मनोज उभरानी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी का पुलिस ने जुलूस(Police took out procession of crook in Bilaspur) निकाला. आरोपी ने व्यापारी पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से हुई थी.

क्या था पूरा मामला : घटना 11 अप्रैल को हुई थी. तोरवा मेन रोड में रहने वाले मनोज उभरानी (Bilaspur businessman Manoj Ubhrani case) उस दिन अपने दोस्त रोहित अग्रवाल के साथ तोरवा क्षेत्र के रेलवे संस्कृति भवन रोड में वॉक कर रहे थे. शाम करीब 6:30 बजे दयालबंद निवासी ऋषभ पानीकर अपने अन्य साथियों के साथ आया. जमीन संबंधी पुराने विवाद पर उसने मनोज पर जानलेवा हमला कर दिया . जान से मारने की नीयत से सभी ने लाठी और स्टंप से व्यापारी की पिटाई की. घायल व्यापारी ने इस मामले की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई.

शिकायत के बाद गिरफ्तारी : इस मामले में पुलिस ने आरोपी ऋषभ के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया कि आरोपी बिलासपुर से बाहर पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने टीम बनाई और ऋषभ की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस को सूचित किया.

ट्रांजिट रिमांड पर लाई पुलिस : बिलासपुर डीआईजी पारुल माथुर आरोपी के बारे में पश्चिम बंगाल पुलिस से बात की और उसका लोकेशन शेयर किया. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी ऋषभ को दबोच (Arrested by Bilaspur Police from West Bengal) लिया. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस पश्चिम बंगाल जाकर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई.

आदतन अपराधी है ऋषभ : व्यापारी से मारपीट करने वाला ऋषभ पानीकर आदतन अपराधी है. जमीन संबंधी काम में वो लोगों से विवाद करता रहता है. मारपीट करना,दहशत फैलाना और दूसरों की जमीन में कब्जा करना ऋषभ का पुराना धंधा है.

जुलूस निकालकर निकाली हेकड़ी : इस बार बिलासपुर की तोरवा पुलिस (Case registered in Torwa police station) ने आरोपी का जुलूस निकालकर उसकी हेकड़ी निकाली है. जिसने भी आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में देखा वो थोड़ा खुश हुआ क्योंकि इलाके में आरोपी के कारण कई लोगों को अपनी जमीनों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी थी.

बिलासपुर: पुलिस अक्सर बदमाशों को सबक सिखाने के लिए उनका जुलूस निकालती है. ताकि लोगों के दिलों से बदमाश का खौफ निकाला जा सके. इसी कड़ी में पिछले दिनों तोरवा इलाके में हुई व्यापारी मनोज उभरानी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी का पुलिस ने जुलूस(Police took out procession of crook in Bilaspur) निकाला. आरोपी ने व्यापारी पर जानलेवा हमला किया था. जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस से हुई थी.

क्या था पूरा मामला : घटना 11 अप्रैल को हुई थी. तोरवा मेन रोड में रहने वाले मनोज उभरानी (Bilaspur businessman Manoj Ubhrani case) उस दिन अपने दोस्त रोहित अग्रवाल के साथ तोरवा क्षेत्र के रेलवे संस्कृति भवन रोड में वॉक कर रहे थे. शाम करीब 6:30 बजे दयालबंद निवासी ऋषभ पानीकर अपने अन्य साथियों के साथ आया. जमीन संबंधी पुराने विवाद पर उसने मनोज पर जानलेवा हमला कर दिया . जान से मारने की नीयत से सभी ने लाठी और स्टंप से व्यापारी की पिटाई की. घायल व्यापारी ने इस मामले की शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई.

शिकायत के बाद गिरफ्तारी : इस मामले में पुलिस ने आरोपी ऋषभ के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया कि आरोपी बिलासपुर से बाहर पश्चिम बंगाल में छिपा हुआ है. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने टीम बनाई और ऋषभ की गिरफ्तारी के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस को सूचित किया.

ट्रांजिट रिमांड पर लाई पुलिस : बिलासपुर डीआईजी पारुल माथुर आरोपी के बारे में पश्चिम बंगाल पुलिस से बात की और उसका लोकेशन शेयर किया. लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी ऋषभ को दबोच (Arrested by Bilaspur Police from West Bengal) लिया. जिसके बाद बिलासपुर पुलिस पश्चिम बंगाल जाकर आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई.

आदतन अपराधी है ऋषभ : व्यापारी से मारपीट करने वाला ऋषभ पानीकर आदतन अपराधी है. जमीन संबंधी काम में वो लोगों से विवाद करता रहता है. मारपीट करना,दहशत फैलाना और दूसरों की जमीन में कब्जा करना ऋषभ का पुराना धंधा है.

जुलूस निकालकर निकाली हेकड़ी : इस बार बिलासपुर की तोरवा पुलिस (Case registered in Torwa police station) ने आरोपी का जुलूस निकालकर उसकी हेकड़ी निकाली है. जिसने भी आरोपी को पुलिस की गिरफ्त में देखा वो थोड़ा खुश हुआ क्योंकि इलाके में आरोपी के कारण कई लोगों को अपनी जमीनों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ी थी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.