गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही थाना क्षेत्र के ऐंठी गांव में युवती की संदिग्घ परिस्थितियों में फांसी पर लटकी लाश मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में महज 12 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने गला घोंट कर हत्या के बाद शव को पेड़ पर लटका दिया था. नाबालिग प्रेमी और उसकी दूसरी प्रेमिका ने घटना को अंजाम दिया और हत्या को खुदकुशी साबित कर शव को फांसी पर लटका दिया. पुलिस ने मामले में आरोपियों के साथ ही 4 मोबाइल, और साइकिल जब्त किया है. (Minor arrested in girl murder case Marwahi )
मरवाही में हत्या में शामिल नाबालिग गिरफ्तार: पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र का है. 12 जून को ऐंठी निवासी बीरेंद्र मरपच्ची ने महवाही थाने में जानकारी दि कि उसकी बेटी किरन 9 जून को घर से धनपुर जाने के लिए निकली थी लेकिन इसी बीच उसका शव 12 जून को परसा प्लॉट में फांसी पर लटका मिला. उसका मुंह बंद है. पैर जमीन से टिका हुआ है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भी संदेह जताते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले में विभिन्न धाराएं दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी. इसी दौरान कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए टीम नाबालिग तक पहुंची.
जानिए कहां खेत में एक शव मांग रहा इंसाफ ?
नाबालिग ने कड़ाई से पूछताछ में बताया कि मृतका उस पर शादी का दबाव डाल रही थी. घटना वाले दिन भी वो नाबालिग के गांव पहुंची और शादी का दबाव बनाने लगी. जिसके बाद आरोपी उसे परसा प्लाट जंगल में लेकर गया औक गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद नाबालिग ने अपनी दूसरी प्रेमिका के साथ मिलकर शव को पेड़ पर लटका दिया. मृतका का साइकिल और मोबाइल अपने साथ घर ले आया. सिम को तोड़कर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस ने नाबालिग आरोपी और उसकी बालिग प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.