मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी हुई वोटिंग
मरवाही उपचुनाव: शाम 6 बजे तक कुल 77.25% वोटिंग, प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद - मरवाही कांग्रेस प्रत्याशी
18:02 November 03
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी हुई वोटिंग
17:20 November 03
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी हुई वोटिंग
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है. शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी वोटिंग हुई है. मरवाही में मतदाताओं ने चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
17:02 November 03
5 से 6 बजे तक कोरोना मरीज डालेंगे वोट
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान के अखिरी एक घंटे 5 से 6 बजे के बीच कोरोना मरीज डालेंगे वोट.
15:22 November 03
मरवाही उपचुनाव में 3 बजे तक 59.05 फीसदी मतदान
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लोग बढ़-चढ़कर वोट करने निकल रहे हैं. मरवाही में 3 बजे तक 59.05 फीसदी मतदान हुआ है.
13:14 November 03
मरवाही उपचुनाव में 1 बजे तक 41.46 फीसदी हुआ मतदान
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मरवाही की जनता बड़े ही उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंच रही हैं. दोपहर 1 बजे तक 41.46 फीसदी मतदान हो चुके हैं.
12:48 November 03
सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही में जीत का किया दावा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिहार के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मरवाही में कितने रिकॉर्ड अंतरों से हम जीते हैं बस या देखना बचा है. बाकी जीत तय है. मध्यप्रदेश में भी हमारी जीत हो रही है 10 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो एक बार फिर से कमलनाथ की सरकार बनेगी.
12:23 November 03
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मरवाही और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत का किया दावा
मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान. दोनों ही स्थानों की परिस्थितियों के अनुसार कांग्रेस जीतने जा रही है. मध्यप्रदेश में लोगों के मन में यह भाव है कि विधायकों ने पार्टी के साथ धोखा किया, विश्वासघात किया. एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में लोग अपना मत देने जा रहे हैं. हमने वहां कार्यकर्ताओं को चुनाव क्षेत्रों में भेजा था उनकी ड्यूटी लगाई थी. सभी क्षेत्रों से कांग्रेस के पक्ष में बेहतर रुझान की जानकारी मिल रही है.
मरवाही को लेकर बोले गृहमंत्री-
ताम्रध्वज साहू मरवाही में कांग्रेस परंपरागत रूप से जीतती रही है. एक बार फिर बड़े मतों से कांग्रेस की जीत होगी. अपमान और षड्यंत्र को लेकर चल रहे जुबानी जंग पर बोले गृहमंत्री, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जोगी के विरुद्ध कोई अपमानजनक बात न करें. मरवाही में पेंड्रा गौरेला मरवाही को जिला बनाने का स्पष्ट असर देखने मिल रहा है. वहां की जनता कांग्रेस को विजयी बनाने का मन बना चुकी है. जिला बनने के बाद बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए. इस वजह से कांग्रेस मरवाही सीट जीतने जा रही है.
11:38 November 03
11 बजे तक 21.52 फीसदी मतदान
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लोग बढ़-चढ़कर वोट करने निकल रहे हैं. मरवाही में 11 बजे तक 21.52 फीसदी मतदान हुआ है.
10:36 November 03
10 बजे तक 6.4 फीसदी मतदान
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. 10 बजे तक मतदान का प्रतिशत 6.4 है. मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. मतदाता उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं.
10:35 November 03
कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने किया मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने कुम्हारी गांव के बूध क्रमांक 49 में मतदान किया.
09:49 November 03
मरवाही में 9 बजे तक 2.4 फीसदी हुआ मतदान
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 2.4 है. कुल 2107 पुरूष मतदाता और 2,477 महिला मतदाओं ने अब तक वोट किया है.
09:41 November 03
बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह ने किया मतदान
बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह ने किया मतदान. लटकोनी खुर्द के बूथ क्रमांक-138 में किया मतदान..
08:45 November 03
केंद्र क्रमांक 126 में 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान
बचारवार के केंद्र क्रमांक 126 में EVM बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ है. 30 मिनट देरी से केंद्र में मतदान शुरू किया गया.
08:44 November 03
बेंदरचुआ में नहीं शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया
मतदान केंद्र बेंदरचुआ क्रमांक 203 में अब तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
08:43 November 03
बरगवां केंद्र क्रमांक 143 का EVM खराब
बरगवां गांव केंद्र क्रमांक 143 का EVM खराब हो गया है. केंद्र में अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है.
08:24 November 03
मरवाही में वोटिंग जारी
मरवाही में मतदान शुरू हो चुका है. लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं. सभी केंद्रों में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेंगे.
08:01 November 03
बचारवार के केंद्र क्रमांक 126 का EVM खराब
मरवाही के बचारवार गांव में जांच के दौरान EVM खराब,तत्काल बदला गया मशीन.केंद्र क्रमांक 126 का मामला.
07:50 November 03
मुख्यमंत्री ने मरवाही की जनता को दिया संदेश
-
मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।
गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़
">मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।
गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।
गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता को ट्वीट कर संदेश दिया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है. घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये.'
07:36 November 03
मतदाताओं को दिया जा रहा मास्क और ग्लव्स
मतदान केंद्रों में मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. मतदाताओं की केंद्र के बाहर कतार लग रही है. 8 बजे से मतदान प्रारंभ होगा.कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने खास इंतजाम किए हैं. केंद्र में प्रवेश के समय सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स भी मतदाताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है.
06:51 November 03
सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान
मरवाही विधासभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता वोट डाल सकते हैं. चुनाव के मद्देजनर कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 126 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं.
06:50 November 03
दिव्यांग और बुजुर्ग करेंगे मतपत्र का उपयोग
मरवाही उपचुनाव में दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग डाक मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज जिनकी रिपोर्ट न आई हो और होम आइसोलेटेड मरीज भी मतपत्र के जरिए अपना मत दे सकेंगे. इस चुनाव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जिसके तहत कोरोना प्रभावित मतदाताओं को वोटिंग के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई है.
06:25 November 03
कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव कुम्हारी में करेंगे मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके धुव्र कुम्हारी गांव की प्राथमिक शाला में मतदान करेंगे. वोट बूथ क्रमांक 49 में डाले जाएंगे.
06:23 November 03
बीजेपी प्रत्याशी लटकोनीखुर्द में डालेंगे वोट
बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह अपने गांव के मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 138 पर मतदान करेंगे. लटकोनीखुर्द गांव के मतदान केंद्र में सुबह 9 बजे बीजेपी प्रत्याशी मतदान करेंगे.
06:08 November 03
मरवाही उपचुनाव में मतदान खत्म
मरवाही के महासंग्राम में वोटर्स का फैसला EVM में कैद हो गया है. शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी वोटिंग हुई है. पुरुषों की वोटिंग का प्रतिशत 77.13 फीसदी रहा. जबकि महिलाओं की वोटिंग का प्रतिशत 77.36 फीसदी रहा. 25.0 फीसदी थर्ड जेंडर ने वोट डाले. इस सीट से कांग्रेस के के के ध्रुव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि बीजेपी की तरफ डॉ. गंभीर सिंह चुनाव मैदान में हैं. अब सबको 10 नवंबर का इंतजार है जब मतगणना होगी. मरवाही की जनता ने वोटों के जरिए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है.
18:02 November 03
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी हुई वोटिंग
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी हुई वोटिंग
17:20 November 03
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान खत्म, शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी हुई वोटिंग
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है. शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी वोटिंग हुई है. मरवाही में मतदाताओं ने चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
17:02 November 03
5 से 6 बजे तक कोरोना मरीज डालेंगे वोट
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मतदान के अखिरी एक घंटे 5 से 6 बजे के बीच कोरोना मरीज डालेंगे वोट.
15:22 November 03
मरवाही उपचुनाव में 3 बजे तक 59.05 फीसदी मतदान
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लोग बढ़-चढ़कर वोट करने निकल रहे हैं. मरवाही में 3 बजे तक 59.05 फीसदी मतदान हुआ है.
13:14 November 03
मरवाही उपचुनाव में 1 बजे तक 41.46 फीसदी हुआ मतदान
मरवाही विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मरवाही की जनता बड़े ही उत्साह के साथ मतदान के लिए पहुंच रही हैं. दोपहर 1 बजे तक 41.46 फीसदी मतदान हो चुके हैं.
12:48 November 03
सीएम भूपेश बघेल ने मरवाही में जीत का किया दावा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बिहार के लिए रवाना हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि मरवाही में कितने रिकॉर्ड अंतरों से हम जीते हैं बस या देखना बचा है. बाकी जीत तय है. मध्यप्रदेश में भी हमारी जीत हो रही है 10 तारीख को जब नतीजे आएंगे तो एक बार फिर से कमलनाथ की सरकार बनेगी.
12:23 November 03
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मरवाही और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत का किया दावा
मध्यप्रदेश और मरवाही के उपचुनाव पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का बयान. दोनों ही स्थानों की परिस्थितियों के अनुसार कांग्रेस जीतने जा रही है. मध्यप्रदेश में लोगों के मन में यह भाव है कि विधायकों ने पार्टी के साथ धोखा किया, विश्वासघात किया. एक बार फिर कांग्रेस के पक्ष में लोग अपना मत देने जा रहे हैं. हमने वहां कार्यकर्ताओं को चुनाव क्षेत्रों में भेजा था उनकी ड्यूटी लगाई थी. सभी क्षेत्रों से कांग्रेस के पक्ष में बेहतर रुझान की जानकारी मिल रही है.
मरवाही को लेकर बोले गृहमंत्री-
ताम्रध्वज साहू मरवाही में कांग्रेस परंपरागत रूप से जीतती रही है. एक बार फिर बड़े मतों से कांग्रेस की जीत होगी. अपमान और षड्यंत्र को लेकर चल रहे जुबानी जंग पर बोले गृहमंत्री, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जोगी के विरुद्ध कोई अपमानजनक बात न करें. मरवाही में पेंड्रा गौरेला मरवाही को जिला बनाने का स्पष्ट असर देखने मिल रहा है. वहां की जनता कांग्रेस को विजयी बनाने का मन बना चुकी है. जिला बनने के बाद बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए. इस वजह से कांग्रेस मरवाही सीट जीतने जा रही है.
11:38 November 03
11 बजे तक 21.52 फीसदी मतदान
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. लोग बढ़-चढ़कर वोट करने निकल रहे हैं. मरवाही में 11 बजे तक 21.52 फीसदी मतदान हुआ है.
10:36 November 03
10 बजे तक 6.4 फीसदी मतदान
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. 10 बजे तक मतदान का प्रतिशत 6.4 है. मतदान केंद्रों में लोगों की लंबी कतार लगी हुई है. मतदाता उत्साह के साथ वोट डालने पहुंच रहे हैं.
10:35 November 03
कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने किया मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने कुम्हारी गांव के बूध क्रमांक 49 में मतदान किया.
09:49 November 03
मरवाही में 9 बजे तक 2.4 फीसदी हुआ मतदान
मरवाही उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है. 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 2.4 है. कुल 2107 पुरूष मतदाता और 2,477 महिला मतदाओं ने अब तक वोट किया है.
09:41 November 03
बीजेपी प्रत्याशी गंभीर सिंह ने किया मतदान
बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह ने किया मतदान. लटकोनी खुर्द के बूथ क्रमांक-138 में किया मतदान..
08:45 November 03
केंद्र क्रमांक 126 में 30 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान
बचारवार के केंद्र क्रमांक 126 में EVM बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ है. 30 मिनट देरी से केंद्र में मतदान शुरू किया गया.
08:44 November 03
बेंदरचुआ में नहीं शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया
मतदान केंद्र बेंदरचुआ क्रमांक 203 में अब तक मतदान की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
08:43 November 03
बरगवां केंद्र क्रमांक 143 का EVM खराब
बरगवां गांव केंद्र क्रमांक 143 का EVM खराब हो गया है. केंद्र में अब तक मतदान शुरू नहीं हुआ है.
08:24 November 03
मरवाही में वोटिंग जारी
मरवाही में मतदान शुरू हो चुका है. लोग मतदान केंद्र पहुंचने लगे हैं. सभी केंद्रों में सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहेंगे.
08:01 November 03
बचारवार के केंद्र क्रमांक 126 का EVM खराब
मरवाही के बचारवार गांव में जांच के दौरान EVM खराब,तत्काल बदला गया मशीन.केंद्र क्रमांक 126 का मामला.
07:50 November 03
मुख्यमंत्री ने मरवाही की जनता को दिया संदेश
-
मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।
गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़
">मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।
गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़मेरे प्यारे मरवाही वासियों!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 3, 2020
आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है।
घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये।
गढ़बो नवा मरवाही-नवा छत्तीसगढ़
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही की जनता को ट्वीट कर संदेश दिया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि 'आज का दिन आपके लिए बीते 18 वर्षों से पर्दे के पीछे छिपकर षड्यंत्रकारियों द्वारा आपको नियंत्रित करने के प्रयासों से आजाद होने का समय है. घरों से निकलिए, नवा छत्तीसगढ़ गढ़ने के संकल्प यज्ञ में अपनी वोट रूपी आहुति दीजिये.'
07:36 November 03
मतदाताओं को दिया जा रहा मास्क और ग्लव्स
मतदान केंद्रों में मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया है. मतदाताओं की केंद्र के बाहर कतार लग रही है. 8 बजे से मतदान प्रारंभ होगा.कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने खास इंतजाम किए हैं. केंद्र में प्रवेश के समय सैनिटाइजर, मास्क और ग्लव्स भी मतदाताओं को उपलब्ध कराया जा रहा है.
06:51 November 03
सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान
मरवाही विधासभा उपचुनाव के लिए सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता वोट डाल सकते हैं. चुनाव के मद्देजनर कुल 286 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 126 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं.
06:50 November 03
दिव्यांग और बुजुर्ग करेंगे मतपत्र का उपयोग
मरवाही उपचुनाव में दिव्यांग और 80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग डाक मतपत्र का उपयोग कर सकेंगे. कोरोना महामारी को देखते हुए कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मरीज जिनकी रिपोर्ट न आई हो और होम आइसोलेटेड मरीज भी मतपत्र के जरिए अपना मत दे सकेंगे. इस चुनाव में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रभावित मतदाताओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं. जिसके तहत कोरोना प्रभावित मतदाताओं को वोटिंग के अंतिम 1 घंटे में मतदान की सुविधा प्रदान की गई है.
06:25 November 03
कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव कुम्हारी में करेंगे मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ केके धुव्र कुम्हारी गांव की प्राथमिक शाला में मतदान करेंगे. वोट बूथ क्रमांक 49 में डाले जाएंगे.
06:23 November 03
बीजेपी प्रत्याशी लटकोनीखुर्द में डालेंगे वोट
बीजेपी प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह अपने गांव के मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 138 पर मतदान करेंगे. लटकोनीखुर्द गांव के मतदान केंद्र में सुबह 9 बजे बीजेपी प्रत्याशी मतदान करेंगे.
06:08 November 03
मरवाही उपचुनाव में मतदान खत्म
मरवाही के महासंग्राम में वोटर्स का फैसला EVM में कैद हो गया है. शाम 6 बजे तक कुल 77.25 फीसदी वोटिंग हुई है. पुरुषों की वोटिंग का प्रतिशत 77.13 फीसदी रहा. जबकि महिलाओं की वोटिंग का प्रतिशत 77.36 फीसदी रहा. 25.0 फीसदी थर्ड जेंडर ने वोट डाले. इस सीट से कांग्रेस के के के ध्रुव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि बीजेपी की तरफ डॉ. गंभीर सिंह चुनाव मैदान में हैं. अब सबको 10 नवंबर का इंतजार है जब मतगणना होगी. मरवाही की जनता ने वोटों के जरिए उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद कर दी है.