बिलासपुर: पूरे प्रदेश की तरह कोटा विधानसभा में शराब दुकानों में बिक्री शुरू हो गई है. सुबह होते ही सभी शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही है. लगभग एक माह से भी अधिक समय से पूरे प्रदेश में शराब की बिक्री बंद रहने के बाद आज से शराब दुकानों के ताले खुल गए हैं. शासन ने एक आदेश जारी करके शराब दुकानों से शराब बिक्री पर लगाई गई पाबंदी समाप्त कर दी है. इस कारण सुबह 8 बजे से ही सभी शराब दुकानों में मदिरा प्रेमियों की कतारें देखी गई.
नगर समेत सभी दुकानों में मदिरा प्रेमियों का जमावड़ा लगा रहा. लेकिन शासन के सख्त निर्देश और शराब बिक्री की गाइडलाइनों का पालन करते हुए सभी जगह चूने के सफेद गोल घेरे और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जा रहा है. लोग एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी में खड़े होकर कतार में लगे रहे.
शराब की कीमत में बढ़ोतरी के बावजूद भीड़ कम नहीं
देसी शराब दुकान में जो प्लेन शराब 60 रु की हुआ करती थी उसकी कीमत अब 80 रु हो चुकी है. तो वहीं 70 रु मसाला की कीमत भी 90 रु कर दी गई है, लेकिन इसके बाद भी मदिरा प्रेमियों का उत्साह कम नहीं हुआ. दुकान खोलने से पहले ही देशभर में शराब दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतार नजर आने लगी. जिसमें मध्यम वर्ग से लेकर निम्न आय वर्ग और यहां तक की रोजी-मजदूरी करने वाले भी खड़े नजर आए. देसी विदेशी शराब दुकान के साथ प्रीमियम शराब दुकानों में भी पहले दिन अच्छी खासी भीड़ नजर आई. इधर महिलाओं में शराब दुकान खुलने को लेकर नाराजगी है.
पढ़ें- 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में क्वॉरेंटाइन उल्लंघन पर 14 लोगों पर केस दर्ज