बिलासपुर: नवगठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में उपचुनाव से पहले जोगी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. मरवाही उपचुनाव के ठीक पहले मरवाही के दो बड़े नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. जिसमें एक जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल और पूर्व जिला पंचायत सदस्य बूंद कुंवर मास्को शामिल हैं. दोनों ने इसे अपनी घर वापसी बताया है.
दोनों नेताओं को मरवाही उपचुनाव के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने गमछा पहनाकर, उन्हें कांग्रेस में प्रवेश कराया. इस मौके पर महिला जिला अध्यक्ष बूंद कुंवर मास्को ने कहा कि 'मेरा जोगी परिवार से संबंध यथावत बना रहेगा, लेकिन मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रही थी. इसलिए मैने आज घर वापसी की है.
कांग्रेस की विधायक होना जरुरी: वीरेंद्र
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बघेल ने कहा कि वो मरवाही के हैं और विकास के साथ हैं. इसलिए कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं. वीरेंद्र ने ये भी कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए अब मरवाही में कांग्रेस का विधायक होना जरुरी है. जिससे क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सकेगा.
CM भूपेश बघेल LIVE, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
लोग मुख्यमंत्री के जनकार्यों से प्रभावित: आरपी सिंह
कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि लोग कांग्रेस और मुख्यमंत्री की ओर से प्रदेश में किए जा रहे विकास कार्य और सरकार की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी में कांग्रेस प्रवेश कर रहे हैं. हम इन सभी का स्वागत करते हैं.
पार्टियों की तैयारी शुरू
बता दें कि आने वाले दिनों में मरवाही में विधानसभा उपचुनाव होने वाला है. मरवाही के विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद से ये सीट खाली हो गई है. जिसके लिए उपचुनाव होने हैं. इसे देखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.