बिलासपुर : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भाजपा नेत्री सरोज पांडेय के खराब सड़कों को लेकर किये विरोध पर बोलते हुए (Tamradhwaj Sahu taunting MP Saroj Pandey ) कहा कि '' गड्ढे में खड़े होकर फोटो खिंचवाना इनकी( सरोज पांडेय) आदत हो गई है.सरोज पांडेय खराब सड़क के नाम पर एक गड्ढे में अपना चार्मिंग फेस लेकर फोटो खिंचवा रहीं हैं. बाद में अपनी बातों को सुधारते हुए उन्होंने कहा कि '' जहां हमारी चार्मिंग चिकनी सड़क है, वहां भी कभी इन्हे फोटो खिंचवाना (Home Minister Tamradhwaj Sahu slippery tongue ) चाहिए.''
मंत्री साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रमन सिंह पर भी निशाना साधा. साहू ने कहा कि ''रमन सिंह बोलते हैं, प्रदेश में 62 हजार किलोमीटर सड़कें हैं, जबकि प्रदेश में हमारी टोटल सड़क करीब 34 हजार किलोमीटर है. ऐसे में रमन सिंह बताएं कि 62 हजार किलोमीटर सड़कें कहां हैं. बाकी सड़कें कहां हैं. सड़कों का पैसा कहां है. हमारी सरकार सड़कों के एक एक पाई का हिसाब देने के लिए तैयार है. 15 साल में सड़कें अच्छी बनती तो आज हमें एक भी सड़क बनाने की जरूरत नहीं पड़ती.''
गृहमंत्री ने कानून व्यवस्था पर विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा '' किसी के घर में किसी को कोई जाकर मारे, कोई घर में फांसी लगा ले उसमें कानून व्यवस्था की बात नहीं आती है. कहीं चक्का जाम हो, हड़ताल हो उसको हम कंट्रोल नहीं कर पाए तब कानून व्यवस्था की बात है. बीजेपी के लोग अजीब तरह का सवाल, अजीब तरह की बात उठाते हैं। हर घर में हर व्यक्ति के पीछे कोई पुलिस नहीं लगा सकता है.
दुर्ग में हुए एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के विषय में बात करते हुए साहू ने कहा कि दुर्ग की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दिया है। दो आरोपी उड़ीसा के तरफ भागे हैं.उम्मीद है जल्द इसमें खुलासा हो जाएगा। आगे गृहमंत्री ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि, दो चार साल बाद भाजपा नाम की पार्टी रह जाएगी. भाजपा में सारे कांग्रेसी रहेंगे. अच्छा है इनकी संस्कृति फिर खत्म हो जाएगी.
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के बयान पर किया पलटवार : केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एक दिन पहले कोटा में कहा था कि ''अब कांग्रेस छोड़कर लोग भाग रहे है. इस बयान पर मंत्री साहू ने पलटवार करते हुए कहा कि ''कांग्रेस छोड़कर कोई नहीं भाग रहा है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर भाजपा ने महाराष्ट्र, गोवा में क्या किया.ये सारा काम लालच देकर किया जा रहा है.आगे गृहमंत्री ने रेलवे के बहाने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि, लगातार यात्री ट्रेनें रद्द कर मालगाड़ी चलाई जा रही है, इसके बाबजूद कोल संकट फैक्ट्रियों में बना हुआ है.केंद्र का प्रबंधन ठीक नहीं है. छग सरकार के अंदर सभी विभागों का प्रबंधन बेहतरीन है. इसी का परिणाम है किसान, मजदूर, नौकरी पेशा खुश हैं। आदिवासी, महिला, संस्कृति संस्कार में सुधार हमारी सरकार के बेहतर प्रबंधन का परिणाम है.