बिलासपुर: जांजगीर के कोटमी सोनार के क्रोकोडाइल पार्क के पास पेट्रोलपंप खोलने की अनुमति दिए जाने के खिलाफ लगाई गई जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान छत्तीसगढ़ शासन ने जवाब देने के लिए समय मांगा. जिस पर छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने 4 हफ्ते का समय दिया है.
increasing reservation in OBC : मामले में सुनवाई अब 6 सितंबर को
जांजगीर चांपा के रहने वाले प्रकाश शर्मा ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर कहा था कि, कोटमी सोनार में क्रोकोडाइल पार्क है. वहां पर पहले पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति मांगी गई थी. जिसे DFO ने इनकार कर दिया था. लेकिन बाद में उसी DFO ने क्रोकोडाइल पार्क के पास पेट्रोल पंप खोलने की अनुमति दे दी. इससे जानवरों के जीवन पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. हाईकोर्ट ने फरवरी माह में शासन, मुख्य सचिव, DFO जांजगीर-चांपा से 3 सप्ताह में जवाब तलब किया था. पिछले माह हुई सुनवाई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम और राज्य शासन ने जवाब पेश करने हाईकोर्ट से समय मांग लिया था.
सोमवार को हुई सुनवाई में शासन ने जवाब के लिए फिर समय मांगा. इस पर 4 सप्ताह का समय दिया गया है. हिंदुस्तान पेट्रोलियम का जवाब इससे पहले आ चुका है. 4 सप्ताह बाद फिर से मामले की सुनवाई होगी.