बिलासपुर: मामूली विवाद को लेकर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दो छात्रों पर युवकों ने हमला कर दिया. हालांकि दोनों छात्रों को गंभीर चोट नहीं आई. लेकिन आक्रोशित छात्र देर रात ही थाने पहुंच गए और हंगामा करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को ढूंढकर गिरफ्तार किया. घायल दोनों छात्र सगे भाई हैं. सिम्स में दोनों का इलाज चल रहा है. (Students attacked in Bilaspur )
रविवार को कोनी आईटीआई गेट के पास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 2 छात्रों पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया था. इस घटना को लेकर आक्रोशित छात्रों ने देर रात तक कोनी थाना में हंगामा किया. छात्रों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि यूनिवर्सिटी के आसपास घूमने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती. जिसके कारण छात्रों पर आए दिन हमले होते हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कहते हुए आक्रोशित छात्रों को वापस भेज दिया था. पुलिस ने मामले में धारा 307 के तहत अपराध दर्ज कर लिया. आरोपियों की तलाश पूरी रात करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. (Guru Ghasidas University Students attacked in Bilaspur )
जशपुर में दो साल पहले की थी शख्स की हत्या, यूं पकड़ा गया आरोपी
क्या हुआ था, घटना कैसे घटित हुई: झारखंड पलामू निवासी जय कुमार और उसका भाई ओम मिश्रा इंजीनियरिंग कॉलेज के कोनी के पास किराए के मकान में रहकर गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आईटी की पढ़ाई कर रहे हैं. रविवार की शाम आईटीआई गेट के पास सब्जी लेने के लिए गए थे. लौटते समय बाइक पर कुछ युवक पहुंचे और उनमें से तीन युवकों ने बेवजह उन पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में दोनों भाइयों को गंभीर चोट आई है. उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. घटना की सूचना मिलते ही कई छात्र थाने पहुंचे और हंगामा मचाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
दुर्ग में दो पक्षों में क्यों हुआ बवाल, जानिए ?
हमले में शामिल तीनों आरोपी गिरफ्तार: कोनी थाना में छात्रों के देर रात तक हंगामा करने के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने बताया "आरोपियों को पूरी रात पुलिस तलाश करती रही और तड़के तीनों को उनके ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए तीनों आरोपी अनिरुद्ध पाटले, अनीश यादव और अमन सोनवानी के खिलाफ पुलिस ने धारा 307 के तहत करवाई की है."