गौरेला पेंड्रा मरवाही : गौरेला में रिश्तों को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला का उसके बेटे और पति ने ही अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. इसको लेकर पीड़ित महिला ने थाने में बेटे और पति पर अश्लील वीडियो वायरल (viral nude video) करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. महिला की मानें तो उसने निजी पलों का वीडियो पति के कहने पर ही बनाया था. बहरहाल महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोप सही पाते हुए आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है.
पति से होता है विवाद : महिला ने पुलिस को बताया कि उसका अक्सर अपने पति से विवाद होता रहता है. इस कारण वो आएदिन अपने चली जाती है. पिछले दिनों जब वो ससुराल लौटी तो उसके बेटे ने अपना मोबाइल खराब होने की बात कही. इसके बाद महिला से उसका मोबाइल मांगा. महिला ने मोबाइल अपने बेटे को दे दिया. इसी दौरान उसके बेटे ने महिला के निजी पलों का वीडियो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया. बेटे ने वह वीडियो पिता को दिखाया और दोनों ने उस वीडियो को रिश्तेदारों के ग्रुप में डाल दिया.
ये भी पढ़ें- एफआईआर दर्ज नहीं होने से परेशान महिला ने लगाई फांसी, थाना प्रभारी सस्पेंड
बाप-बेटे ने साधी चुप्पी : महिला ने वीडियो वायरल होने के बाद जब अपने बेटे और पति से पूछताछ की तो दोनों कुछ नहीं बोले. वीडियो की सच्चाई नहीं बताने पर महिला ने गौरेला थाने में इसकी शिकायत दर्ज (Complaint filed in Gaurela police station) करा दी. थाने में रिपोर्ट की भनक लगते ही दोनों भागने की कोशिश करने लगे. इसी बीच पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस दोनों आरोपी पिता-पुत्र से पूछताछ कर रही है.