बिलासपुर: शहर के एक बिल्डर का एटीएम कार्ड चोरी कर अलग-अलग किश्त में सवा लाख रुपए निकालने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिल्डर का ही कर्मचारी निकला, जिसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल नर्मदा नगर के पास शिवम बिल्डर के संचालक राकेश शर्मा और मुरारी शर्मा महाराष्ट्र बैंक में अकाउंटेंट हैं. इनके एटीएम से अलग-अलग किश्तों में 1 लाख 25 हजार रुपए निकाल लिए गए थे. इसकी भनक लगते ही जब उन्होंने अपना एटीएम कार्ड चेक किया, तो पता चला कि उनका कार्ड चोरी हो गया है. जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गिरफ्तार
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनके ऑफिस में काम करने वाले राजेश सारथी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में पता चला कि आरोपी लॉकडाउन के पहले ऑफिस से एटीएम और पिनकोड चोरी कर ले गया था और इसकी मदद से अलग-अलग किश्त में अकाउंट से रकम निकाल रहा था. जब अकाउंट से पैसे कटने लगे, तब संचालक को एटीएम चोरी होने का शक हुआ.
पढ़ें- पेंड्रा: करंट की चपेट में आकर बिजली कर्मचारी बुरी तरह झुलसा, सिम्स रेफर
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में अपना जुर्म भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख 25 हजार रुपए जब्त कर लिए हैं.