ETV Bharat / city

बिलासपुर में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार

Insurance fraud in Bilaspur बिलासपुर में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. डायरेक्ट कंपनी में पेमेंट होने और एजेंट को कमिशन नहीं देने की बात कहकर आरोपी बार बार प्रार्थी को फोन करता था. आरोपी ने प्रार्थी के इंश्योरेंस पॉलिसी के नॉमिनी का नाम, मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी तक चेंज कर दिया. चकरभाठा पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया.

Insurance fraud in Bilaspu
बिलासपुर में हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Sep 24, 2022, 6:27 PM IST

बिलासपुर: यह पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. 21 फरवरी को प्रार्थी विद्याभूषण द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात नंबर से फोन आया. उन्हें बताया गया कि प्रार्थी ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो से ली है. उसकी वार्षिक प्रीमियम राशि डायरेक्ट पेमेंट करने से एजेंट को मिलने वाला कमीशन नहीं लगेगा. कम रुपए में इंश्योरेंस पॉलिसी किस्त जमा हो जाएगी. ऐसा कहकर प्रार्थी को बार बार फोन करता था और इंक्वायरी कर कुछ जानकारियां अज्ञात आरोपी ने ले ली थी. Insurance fraud in Bilaspur

प्रार्थी द्वारा रूपए जमा नहीं करने पर आरोपी ने प्रार्थी के इंश्योरेंस पॉलिसी के नॉमिनी का नाम, मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी चेंज कर दिया. जिससे इंश्योरेंस का लाभ प्रार्थी या परिजन को नहीं मिलता. इंश्योरेंस पॉलिसी डिस्कंटीन्यू होने से अगली किश्त में प्रिंसिपल अमाउंट से अधिक रुपए लगे.

यह भी पढ़ें: गूगल में कस्टमर केयर नंबर सर्च कर साइबर फ्रॉड का शिकार हुई महिला, बिहार से आरोपी गिरफ्तार

चकरभाठा पुलिस ने की जांच: इस पूरे मामले की रिपोर्ट चकरभाठा थाना में की गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी दिल्ली में है. पुलिस टीम दिल्ली गई लेकिन आरोपी घर छोड़कर दूसरी जगह रह रहा था. पुलिस फिर आरोपी के संबंध में तकनीकी जानकारी इकट्ठा कर दिल्ली पहुंची. वहां सात दिन रह कर आरोपी को पकड़ा और अभिरक्षा में लेकर मनप्रीत सिंह उर्फ प्रीतम सिंह पिता जगपाल सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन पटेल नगर दिल्ली से पूछताछ किया.

सलाखों के पीछे आरोपी: आरोपी से घटना में इस्तेमाल मोबाइल को जब्त किया गया है. आरोपी पूर्व में कॉल सेंटर में काम कर चुका है. इस वजह से उसे इंश्योरेंस पॉलिसी व किश्तों की जानकारी है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

बिलासपुर: यह पूरा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र का है. 21 फरवरी को प्रार्थी विद्याभूषण द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि अज्ञात नंबर से फोन आया. उन्हें बताया गया कि प्रार्थी ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी एचडीएफसी एर्गो से ली है. उसकी वार्षिक प्रीमियम राशि डायरेक्ट पेमेंट करने से एजेंट को मिलने वाला कमीशन नहीं लगेगा. कम रुपए में इंश्योरेंस पॉलिसी किस्त जमा हो जाएगी. ऐसा कहकर प्रार्थी को बार बार फोन करता था और इंक्वायरी कर कुछ जानकारियां अज्ञात आरोपी ने ले ली थी. Insurance fraud in Bilaspur

प्रार्थी द्वारा रूपए जमा नहीं करने पर आरोपी ने प्रार्थी के इंश्योरेंस पॉलिसी के नॉमिनी का नाम, मोबाइल नंबर और ई मेल आईडी चेंज कर दिया. जिससे इंश्योरेंस का लाभ प्रार्थी या परिजन को नहीं मिलता. इंश्योरेंस पॉलिसी डिस्कंटीन्यू होने से अगली किश्त में प्रिंसिपल अमाउंट से अधिक रुपए लगे.

यह भी पढ़ें: गूगल में कस्टमर केयर नंबर सर्च कर साइबर फ्रॉड का शिकार हुई महिला, बिहार से आरोपी गिरफ्तार

चकरभाठा पुलिस ने की जांच: इस पूरे मामले की रिपोर्ट चकरभाठा थाना में की गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी दिल्ली में है. पुलिस टीम दिल्ली गई लेकिन आरोपी घर छोड़कर दूसरी जगह रह रहा था. पुलिस फिर आरोपी के संबंध में तकनीकी जानकारी इकट्ठा कर दिल्ली पहुंची. वहां सात दिन रह कर आरोपी को पकड़ा और अभिरक्षा में लेकर मनप्रीत सिंह उर्फ प्रीतम सिंह पिता जगपाल सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन पटेल नगर दिल्ली से पूछताछ किया.

सलाखों के पीछे आरोपी: आरोपी से घटना में इस्तेमाल मोबाइल को जब्त किया गया है. आरोपी पूर्व में कॉल सेंटर में काम कर चुका है. इस वजह से उसे इंश्योरेंस पॉलिसी व किश्तों की जानकारी है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.