ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में कॉक्स सैकी वायरस का प्रकोप, बिलासपुर में कई बच्चे बीमार - Treatment of coxsackie virus infection

coxsackie virus outbreak in chhattisgarh छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अब बच्चों में कॉक्स सैकी नाम का वायरस का प्रकोप देखा जा रहा है. पिछले एक सप्ताह में बिलासपुर सहित जिले में 60 बच्चों में यह वायरस देखने को मिला है. निजी अस्पतालों में रोज मरीज पहुंच रहे हैं. भले ही यह वायरस जानलेवा नहीं है, लेकिन बच्चों के हाथ, पैर में दाने निकलने के अलावा बुखार, सर्दी और गले में छाले होने से काफी तकलीफ हो रही है.

coxsackie virus outbreak in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कॉक्स सैकी वायरस का प्रकोप
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 8:45 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 2:58 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर शहर में कॉक्स सैकी नाम का वायरस बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. बिलासपुर में पिछले दिनों 60 बच्चों में कॉक्स वायरस की पुष्टि हो चुकी है. जबकि इतने पिछले एक साल में आए थे. इसके कारण जिले के स्वास्थ्य विभाग ने ना सिर्फ इसके लिए बिलासपुर जिले को अलर्ट घोषित किया है, ब्लकि स्कूल बच्चों को इस वायरस से प्रभावित बच्चों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार यह जानलेवा बीमारी नहीं है, इसलिए बहुत ज्यादा खतरे की बात नहीं है. फिर भी वायरस को लेकर सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कॉक्स सैकी वायरस का प्रकोप

दरअसल, कॉक्स सैकी वायरस से काफी बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि '' कॉक्स वायरस को लेकर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. हालांकि यह जानलेवा वायरस नहीं है. इसलिए बहुत ज्यादा खतरे की बात नहीं है. फिर भी वायरस को लेकर सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है. मरीजों की संख्या और उनका नाम, पता लिखकर रखने के आदेश दिए गए हैं. बिलासपुर जिले में अब तक 50 से 60 बच्चों में यह वायरस देखने को मिला है. निजी अस्पतालों से जानकारी अभी मंगाई जा रही है.''

कॉक्स सैकी वायरस संक्रमण के लक्षण: पीडियाट्रिक डॉ राकेश साहू ने बताया कि ''कॉक्स सैकी वायरस को हैंड, फूट, माउथ डिसीज भी कहा जाता है. यह वायरस सांस की बूंदों, लार और बलगम से फैलता है. छोटे बच्चे एक साथ खेलते हैं और खानपान करते हैं. ऐसे में एक दूसरे से वायरस तेजी से फैलता है. इससे संक्रमित मरीज में 2 दिन में ही लक्षण नजर आता है. इसमें हथेलियों और तलवों तक में खुजली के बिना लाल चकत्ते हो जाते हैं. कुछ ही दिनों में यह फफोले में विकसित हो जाते हैं. इसके अलावा मुंह में छाला और गले के अंदर छाला पड़ जाता है. बच्चों को बुखार, सर्दी, खांसी और जलन जैसी समस्या होने लगती है.''Symptoms of coxsackie virus infection

यह भी पढ़ें: चकरभाठा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पकड़ा

कॉक्स सैकी वायरस संक्रमण का इलाज: पीडियाट्रिक डॉ राकेश साहू के मुताबिक ''कॉक्स सैकी वायरस का कोई विशेष इलाज नहीं है. सामान्य तौर पर जिस तरह पहले सर्दी, खांसी, बुखार और हाथ पैर दर्द के अलावा चकत्ते बनने का इलाज किया जाता है, वही इलाज इसके लिए भी किया जाता है. इस वायरस का असर बच्चों में 3 दिन से 7 दिन तक रहता है. इस बीच बच्चों को काफी तकलीफ होती है. सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही गले में छाला होने की वजह से नियमित खानपान पर असर पड़ता है. जिससे बच्चे का शरीर कमजोर होने लगता है.''Treatment of coxsackie virus infection

कॉक्स सैकी वायरस संक्रमण से बचाव: समूह में बच्चों को नहीं भेजना चाहिए. जिन बच्चों में यह संक्रमण है, उन्हें स्कूल ना भेजें. यह वायरस कोरोना की तरह सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है इसलिए सबसे अच्छा बचाव यह है कि बच्चों को मास्क पहना कर रखें. Protection against coxsackie virus infection

बिलासपुर: बिलासपुर शहर में कॉक्स सैकी नाम का वायरस बच्चों को अपनी चपेट में ले रहा है. बिलासपुर में पिछले दिनों 60 बच्चों में कॉक्स वायरस की पुष्टि हो चुकी है. जबकि इतने पिछले एक साल में आए थे. इसके कारण जिले के स्वास्थ्य विभाग ने ना सिर्फ इसके लिए बिलासपुर जिले को अलर्ट घोषित किया है, ब्लकि स्कूल बच्चों को इस वायरस से प्रभावित बच्चों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. वहीं डॉक्टरों के अनुसार यह जानलेवा बीमारी नहीं है, इसलिए बहुत ज्यादा खतरे की बात नहीं है. फिर भी वायरस को लेकर सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ में कॉक्स सैकी वायरस का प्रकोप

दरअसल, कॉक्स सैकी वायरस से काफी बच्चे संक्रमित हो रहे हैं. जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि '' कॉक्स वायरस को लेकर जिले में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. हालांकि यह जानलेवा वायरस नहीं है. इसलिए बहुत ज्यादा खतरे की बात नहीं है. फिर भी वायरस को लेकर सभी अस्पतालों में अलर्ट जारी किया गया है. मरीजों की संख्या और उनका नाम, पता लिखकर रखने के आदेश दिए गए हैं. बिलासपुर जिले में अब तक 50 से 60 बच्चों में यह वायरस देखने को मिला है. निजी अस्पतालों से जानकारी अभी मंगाई जा रही है.''

कॉक्स सैकी वायरस संक्रमण के लक्षण: पीडियाट्रिक डॉ राकेश साहू ने बताया कि ''कॉक्स सैकी वायरस को हैंड, फूट, माउथ डिसीज भी कहा जाता है. यह वायरस सांस की बूंदों, लार और बलगम से फैलता है. छोटे बच्चे एक साथ खेलते हैं और खानपान करते हैं. ऐसे में एक दूसरे से वायरस तेजी से फैलता है. इससे संक्रमित मरीज में 2 दिन में ही लक्षण नजर आता है. इसमें हथेलियों और तलवों तक में खुजली के बिना लाल चकत्ते हो जाते हैं. कुछ ही दिनों में यह फफोले में विकसित हो जाते हैं. इसके अलावा मुंह में छाला और गले के अंदर छाला पड़ जाता है. बच्चों को बुखार, सर्दी, खांसी और जलन जैसी समस्या होने लगती है.''Symptoms of coxsackie virus infection

यह भी पढ़ें: चकरभाठा पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले दो आरोपियों को पकड़ा

कॉक्स सैकी वायरस संक्रमण का इलाज: पीडियाट्रिक डॉ राकेश साहू के मुताबिक ''कॉक्स सैकी वायरस का कोई विशेष इलाज नहीं है. सामान्य तौर पर जिस तरह पहले सर्दी, खांसी, बुखार और हाथ पैर दर्द के अलावा चकत्ते बनने का इलाज किया जाता है, वही इलाज इसके लिए भी किया जाता है. इस वायरस का असर बच्चों में 3 दिन से 7 दिन तक रहता है. इस बीच बच्चों को काफी तकलीफ होती है. सर्दी, खांसी, बुखार के साथ ही गले में छाला होने की वजह से नियमित खानपान पर असर पड़ता है. जिससे बच्चे का शरीर कमजोर होने लगता है.''Treatment of coxsackie virus infection

कॉक्स सैकी वायरस संक्रमण से बचाव: समूह में बच्चों को नहीं भेजना चाहिए. जिन बच्चों में यह संक्रमण है, उन्हें स्कूल ना भेजें. यह वायरस कोरोना की तरह सांस के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है इसलिए सबसे अच्छा बचाव यह है कि बच्चों को मास्क पहना कर रखें. Protection against coxsackie virus infection

Last Updated : Oct 15, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.