बिलासपुर: बिलासपुर में कोरोना ने भयावह रूख अख्तियार किया है. जिले में संक्रमण से हाहाकार की स्थिति बनती जा रही है. महज 11 दिन में ही बिलासपुर में 2700 कोरोना मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के माथे चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं.
बिलासपुर में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलना चिंता का विषय बन गया है. प्रशासन भी संक्रमण रोकने की दिशा में कोई इंतजाम नहीं कर पा रहा है. इससे जिले में मौत के आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.
देखा जाय तो मंगलवार को बिलासपुर में कोरोना संक्रमित 386 नए मरीज मिले. 1 जनवरी से अब तक कि बात करें तो मरीजों की संख्या 2700 पार हो गई है.
संक्रमण से 1 जनवरी से अब तक 10 मौतें हुई हैं. एक ही दिन में सोमवार को जनवरी के सारे रिकॉर्ड टूट गए और संक्रमित संख्या 24 घंटे में ही 441 सामने आ गए. हालत कुछ यूं है कि कोरोना वायरस का संक्रमण शहर से लेकर गांव तक पहुंचने लगा है. ऐसे में अब एक्टिव केस 2700 के पार पहुंच चुका है. मंगलवार को कोरोना के 386 नए मरीज मिले.
कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप और प्रभाव कब तक रहेगा प्रभावी? आइए जानते हैं.....
बिलासपुर में 1 से 11 जनवरी तक कोरोना मरीजों की संख्या
डेट | नए मरीज |
1 जनवरी | 58 |
2 जनवरी | 52 |
3 जनवरी | 111 |
4 जनवरी | 152 |
5 जनवरी | 245 |
6 जनवरी | 310 |
7 जनवरी | 270 |
8 जनवरी | 369 |
9 जनवरी | 323 |
10जनवरी | 441 |
11जनवरी | 386 |