बिलासपुर: शहर के वेटलिफ्टर रोहन शाह ने देश के साथ प्रदेश और बिलासपुर का मान पूरे विश्व मे बढ़ाया है. खिलाड़ी रोहन शाह ने किर्गिस्तान ( रूस ) में 9th वर्ल्ड स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एंड ईक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक जीता. रोहन के शहर आने पर शहरवासियों ने उनका भव्य स्वागत किया. रोहन के कोच ने रोहन की इस जीत को बिलासपुर के नाम बताते हुए इंटरनेशनल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिया में छत्तीसगढ़ के एक मात्र खिलाड़ी का चयन होने की बात कही है.
बिलासपुर के खिलाड़ी रोहन ने किर्गिस्तान ( रूस ) में होने वाले प्रतियोगिता के विषय में बताते हुए कहा 9th वर्ल्ड स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एंड ईक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2022 आयरन में (सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर एवं दिव्यांग) ( महिला एवं पुरुष) का 5 सितंबर से 10 सितंबर 2022 तक किर्गिस्तान चाईका रिजॉर्ट इससिक-कुल झील में आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में भारत के अलग अलग राज्यों से 50 शीर्ष मेडलिस्ट खिलाड़ियों का चयन 32 वीं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त होने के बाद किया गया था. इस चैंपियनशिप में भारत ,नेपाल,किर्गिस्तान,पाकिस्तान, कजाकिस्तान, सऊदी अरेबिया जैसे प्रमुख देशों के चयनित खिलाड़ियों ने भाग लिया था. ओवर ऑल टीम विनर भारत और ओवरऑल चैंपियनस् ऑफ चैंपियन पुरुष वर्ग में तबरेज अली सईद एवं महिला में कृष्णा रही. इस चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक 45,रजत पदक -30 कांस्य पदक -14 इस तरह से कुल पदक - 89 पदक मिले.
स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की उत्पत्ति भारत में हुई: प्रतियोगिता जीतकर आये रोहन ने बताया "स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खेल की उत्पत्ति भारत में ही हुई है. आज यह खेल पूरे दुनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप के रूप में खेला जा रहा है. अगले साल यह साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. यह नॉन ओलंपिक आयरन खेलों की श्रेणी में आता है. इस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से एकमात्र खिलाड़ी उनका चयन हुआ था. 105 वेट कैटेगरी के सीनियर ग्रुप में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में कुल 407.5 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक और ईक्लाइन बेंच प्रेस में कुल 175 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक प्राप्त कर भारत देश का मान सम्मान बढ़ाया है. रोहन का ये तीसरा अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप था, जिसमें उन्हें मेडल मिला. वे आयरन खेलों में लगातार भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. "
12 सालों से कर रहे हैं मेहनत: रोहन ने बताया कि जिम में 2 घंटे और सप्ताह में 2 दिन ग्राउंड पर कार्डियो वर्कआउट कर पसीना बहा रहे हैं. मास्टर वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में भी राज्य स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूक्रेन के कीव मे ग्लोबल पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के द्वारा आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग (रॉ) चैंपियनशिप 2020 में डेडलिफ्ट में गोल्ड तथा बेंच प्रेस में भी गोल्ड प्राप्त कर चुके हैं. 8th वर्ल्ड स्ट्रैंथ लिफ्टिंग एंड ईक्लाइन बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2020 में कांस्य पदक जीत कर छत्तीसगढ़ और भारत देश का नाम गौरवान्वित किया है.
खेल संघों में नेताओं की जगह खिलाड़ी होना चाहिए: रोहन के कोच उत्तम कुमार साहू पावरलिफ्टिंग में अंतरराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी रह चुके हैं. कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी मेडल प्राप्त कर चुके हैं. आईपीटीएफए अवार्ड अंतरराष्ट्रीय सर्टिफाइड कोच से सम्मानित किया गया है. कोच ने कहा कि प्रदेश के साथ ही देश में खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाए मिले तो आने वाले सभी खेल स्पर्धाओं में इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा रहेगा. खेल में नेताओं की जगह पूर्व खिलाड़ियों को ही पदाधिकारी नियुक्त करने से खिलाड़ियों की भावना की मानसिकता और जरूरतों को खिलाड़ी ही समझ सकता है. इसलिए खेल संघों में खिलाड़ी को ही पदाधिकारी बनाना चाहिए.