बिलासपुर: चकरभाठा क्षेत्र में महादेव,रेडिअन्ना ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले ब्रांच हेड सहित दो लोगों को चकरभाटा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से लैपटॉप, 4 मोबाइल, 7000 रुपये कैश जब्त किया है. बैंक खाते में पुलिस ने जमा एक लाख पैंतीस हजार भी सीज कराया है.Chakarbhatha police caught accused of betting
GPM Crime news : धोखाधड़ी के मामले में दो भाई गिरफ्तार
चकरभाठा थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया "मुखबिर से सूचना मिली थी कि वार्ड क्रमांक 7 चकरभाठा निवासी जयदीप सिंह उर्फ लवी 37 वर्ष ने साल 2007 में शंकराचार्य कॉलेज भिलाई में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. उसके बाद महाराष्ट्र पुणे हिंजे वाडी फेस टू में रहकर महादेव, रेड्डीअन्ना ऑनलाइन सट्टा ब्रांच में हेड बनकर चकरभाठा क्षेत्र में वार्ड क्रमांक 13 चकरभाठा निवासी रोहित गिदवानी को आईडी देकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि जयदीप सिंह रायपुर आया हुआ है और अशोक कुमार उसे लेने जा रहा है. थाना प्रभारी मनोज नायक,सिद्धार्थ पांडे व अन्य स्टाफ ने क्षेत्र में घेराबंदी की और रायपुर से लौटने के बाद दोनों को पकड़ लिया."