बिलासपुर : छत्तीसगढ फिल्म और कला जगत से जुड़े लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए बिलासपुर में पहली बार छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा 'बिलासा छालीवुड आवार्ड' (Bilasa Chollywood Award) स्व.विजय पाण्डेय निर्माता-निर्देशक फिल्म घर द्वार (1972) की स्मृति में आयोजित होगा. इस आयोजन में 40 कैटेगिरी में फिल्म एवं कला से जुड़े लोगों को अवॉर्ड दिए जाएंगे.
कब हुई छत्तीसगढ़ी सिनेमा की शुरुआत : 1965 से शुरू हुई छत्तीसगढ़ी सिनेमा कि परंपरा आज तक अनवरत जारी है. जिसके प्रति गांव से लेकर शहरों तक दर्शकों का शानदार रूझान रहा. बिलासा छालीवुड आवार्ड (BCA) छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत (chhattisgarhi film industry) से जुड़े उन तमाम प्रतिभा संपन्न अभिनेता,अभिनेत्री, संगीतकार, निर्मात, निर्देशक जैसे फिल्मों से जुड़े लोगों के लिए किसी सम्मान से कम नहीं है. साल 2021 मे रिलीज हुई फिल्मों के परफार्मेंस के आधार पर ज्यूरी मेम्बर के द्वारा स्कैनिंग कर अवॉर्ड दिया जाएगा.इसके अलावा कला संस्कृति एवं फिल्मों को बढ़ावा देने वाले सभी अलग-अलग हस्तियों को 40 कैटेगरी के तहत अवॉर्ड मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- बिलासपुर में बिलासा छालीवुड फिल्म अवॉर्ड की तैयारी
कितने फिल्मों का हुआ रजिस्ट्रेशन : फिलहाल अभी तक 11 फिल्म इस अवॉर्ड के लिए रजिस्टर्ड हो चुकीं हैं . अभी और फिल्म नॉमिनेशन के लिए आ रहीं हैं. इस आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ के कला जगत में काफी उत्साह है. साथ ही समारोह में छालीवुड के सभी बड़े स्टार शामिल होंगे. इस बात की जानकारी एक प्रेसवार्ता में दी गई. जिसमे बिलासपुर सिनेमा एसोसिएशन के सदस्य सुनील सागर,अखिलेश पाण्डेय,अजय खांडेकर,समीर चंद्रा,भिखम साव,संजय यादव,आँचल गोस्वामी, मनीषा वर्मा साथ ही एसोसिएशन के एस वी राव,विवेक चंद्रा,अमित चक्रवर्ती,श्री पांडे,आराध्या सिन्हा,गायत्री सिंह, विवेक दुबे,वीनू द क्रोकस,आदर्श श्रीवास,अशोक साहू, राजेश वस्त्रकार, डॉ पी.के. उपस्थित थे.