गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा में हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. आरोपी ने गांव के ही अपने साथी की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद वह गांव से फरार हो गया था. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी को भर्रीडांड़ से गिरफ्तार किया है.
पेंड्रा में विजय श्रीवास ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके चाचा रामअवतार साहू से गांव के राजकुमार कंवर ने मारपीट की थी. गाली गलौज देने से मना करने पर राजकुमार ने उसके चाचा को उठाकर सिर के बल जमीन में पटक दिया और बाएं हाथ के अंगूठे को दांत से काट दिया. आसपास के लोगों ने छुड़ाने की कोशिश की तब जाकर आरोपी ने उसे छोड़ा और फरार हो गया.
पढ़ें- रायपुर: ढाई साल बाद युवक गिरफ्तार, नाबालिग की किडनैपिंग और रेप का आरोप
पीड़ित को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां गले का एक्स-रे और न्यूरोलॉजिस्ट ओपिनियन के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था. इलाज के दौरान पीड़ित की मृत्यु 26 मार्च 2019 को रायपुर अस्पाताल में हो गई. पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही थी. आरोपी घटना के बाद से लगातार फरार था, जिसकी पतासाजी लगातार की जा रही थी. मुखबिरों की सूचना पर मरवाही थाना के ग्राम भर्रीडांड़ से दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी ने पूछताछ के दौरान मारपीट करना स्वीकार किया और उसने बताया कि गिरफ्तारी के डर से बाहर कमाने खाने चला गया था.