गोरैला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक दे दिया है. हाथियों के समूह की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं.
हाथियों के आसपास के इलाके में मौजूदगी से किसानों को उनके फसल के नुकसान की चिंता (crop loss concerns) सता रही है. वहीं, हाथियों की आमद के बाद से वन विभाग की टीम (forest department team) मौके पर तैनात हो गया है. हाथियों की हर हरकत पर नजर रखा जा रहा है. बनाए हुए है और ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रहे है.
Botswana Covid Variant से दुनिया भर में हड़कंप, छत्तीसगढ़ में बरती जा रही लापरवाही!
रिहायशी इलाके के पास होने से लोगों में दहशत
मरवाही वन मंडल में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक दी है. ये हाथियों का समूह कोरिया जिले के खड़गवां परिक्षेत्र से मरवाही इलाके में पहुंचा है. देररात ये समूह मगुरदा इलाके में पहुंचा है. हाथियों का दल अभी वन परिक्षेत्र मरवाही बीट गुल्लीडांड़ कछ क्रमांक 1483 गुल्ली डांड़ परिसर में विश्राम कर रहा है.
हाथियों की रिहायशी इलाके के पास मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों के मरवाही वन मंडल में आने की सूचना के बाद वन कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निगरानी कर रहे हैं तो दूसरी ओर ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोक भी रहे हैं.