ETV Bharat / city

मरवाही में फिर पहुंचा हाथियों का 'गैंग', लोगों में दहशत - दहशत में लोगों की सांस

मरवाही वन मंडल (Marwahi Forest Division) के मरवाही वन परिक्षेत्र (Marwahi Forest Range) में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक (A group of 42 elephants knocked) दे दिया है. हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में (Villagers in panic due to the presence of elephants) हैं. उन्हें खुद के साथ-साथ अपनी फसलों की सुरक्षा को लेकर चिंता होने लगी है.

Elephants knock in Marwahi forest range
मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथियों का दस्तक
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 3:43 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 5:25 PM IST

गोरैला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक दे दिया है. हाथियों के समूह की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं.

हाथियों के आसपास के इलाके में मौजूदगी से किसानों को उनके फसल के नुकसान की चिंता (crop loss concerns) सता रही है. वहीं, हाथियों की आमद के बाद से वन विभाग की टीम (forest department team) मौके पर तैनात हो गया है. हाथियों की हर हरकत पर नजर रखा जा रहा है. बनाए हुए है और ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रहे है.

मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथियों का दस्तक

Botswana Covid Variant से दुनिया भर में हड़कंप, छत्तीसगढ़ में बरती जा रही लापरवाही!

रिहायशी इलाके के पास होने से लोगों में दहशत

मरवाही वन मंडल में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक दी है. ये हाथियों का समूह कोरिया जिले के खड़गवां परिक्षेत्र से मरवाही इलाके में पहुंचा है. देररात ये समूह मगुरदा इलाके में पहुंचा है. हाथियों का दल अभी वन परिक्षेत्र मरवाही बीट गुल्लीडांड़ कछ क्रमांक 1483 गुल्ली डांड़ परिसर में विश्राम कर रहा है.

हाथियों की रिहायशी इलाके के पास मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों के मरवाही वन मंडल में आने की सूचना के बाद वन कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निगरानी कर रहे हैं तो दूसरी ओर ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोक भी रहे हैं.

गोरैला पेंड्रा मरवाही: मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक दे दिया है. हाथियों के समूह की मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं.

हाथियों के आसपास के इलाके में मौजूदगी से किसानों को उनके फसल के नुकसान की चिंता (crop loss concerns) सता रही है. वहीं, हाथियों की आमद के बाद से वन विभाग की टीम (forest department team) मौके पर तैनात हो गया है. हाथियों की हर हरकत पर नजर रखा जा रहा है. बनाए हुए है और ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रहे है.

मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथियों का दस्तक

Botswana Covid Variant से दुनिया भर में हड़कंप, छत्तीसगढ़ में बरती जा रही लापरवाही!

रिहायशी इलाके के पास होने से लोगों में दहशत

मरवाही वन मंडल में एक बार फिर 42 हाथियों के समूह ने दस्तक दी है. ये हाथियों का समूह कोरिया जिले के खड़गवां परिक्षेत्र से मरवाही इलाके में पहुंचा है. देररात ये समूह मगुरदा इलाके में पहुंचा है. हाथियों का दल अभी वन परिक्षेत्र मरवाही बीट गुल्लीडांड़ कछ क्रमांक 1483 गुल्ली डांड़ परिसर में विश्राम कर रहा है.

हाथियों की रिहायशी इलाके के पास मौजूदगी से ग्रामीण दहशत में हैं. हाथियों के मरवाही वन मंडल में आने की सूचना के बाद वन कर्मचारी मौके पर पहुंचकर निगरानी कर रहे हैं तो दूसरी ओर ग्रामीणों को हाथियों के नजदीक जाने से रोक भी रहे हैं.

Last Updated : Nov 28, 2021, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.