सरगुजा: शहर के दो युवाओं का चयन (Two Young People) UPSC में हुआ है. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित परीक्षा के परिणाम (Exam Results) 2021 में हुआ है. अम्बिकापुर के दो युवाओं में अजेश सेंगर 254 वां रैंक और अजेश के बचपन के दोस्त लेनिन टोप्पो ने 381 वां स्थान बनाया है. ETV भारत इन दोनों ही छात्रों के घर पहुंचा और इनके परिजनों के साथ खुशियां सांझा की. इस दौरान इन परिवारों के कुछ बेहद खास लम्हों पर बातचीत हुई.
रायपुर में RTE के तहत बच्चों का क्यों नहीं हो रहा एडमिशन?
मां ने दिया था कलेक्टर के अधीन सेवा
इधर, लेनिन टोप्पो के पिता थॉमस टोप्पो भी शासकीय सेवा (Government Service) से रिटायर्ड हैं. मां मैक्सिमा टोप्पो जन-संपर्क विभाग से रिटायर्ड हैं. मैक्सिमा सहायक संचालक के पद पर रह कर जिले में कलेक्टर के अधीन काम करती रही हैं. इस पद पर हमेशा उन्होंने आईएएस के अंडर में काम किया है. उनके लिये यह पल बेहद भावुक करने वाला है क्योंकी अब उनका बेटा आईएसएस बनने की ओर बढ़ चुका है. जिसके अधीन कभी मां काम किया करती थीं. लेनिन ने 381 वां रैंक हासिल किया है लेकिन वह एसटी कैटेगरी से चुने जायेंगे. लिहाजा इनके आईएएस बनने की उम्मीद अधिक है.