ETV Bharat / city

अंबिकापुर में दो दोस्तों ने पास किया UPSC, परिजनों में उत्सव का माहौल - surguja news

सरगुजा शहर के दो युवाओं का चयन (youth selection) UPSC में हुआ है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित परीक्षा के परिणाम (Exam Results) 2021 में हुआ है. अम्बिकापुर के दो युवाओं में अजेश सेंगर 254 वां रैंक और अजेश के बचपन के दोस्त (childhood friends) लेनिन टोप्पो ने 381 वां स्थान बनाया है.

Two friends passed UPSC in Ambikapur, festive atmosphere in the family
अंबिकापुर में दो दोस्तों ने पास किया UPSC, परिजनों में उत्सव का माहौल
author img

By

Published : Sep 25, 2021, 6:14 PM IST

Updated : Sep 25, 2021, 6:38 PM IST

सरगुजा: शहर के दो युवाओं का चयन (Two Young People) UPSC में हुआ है. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित परीक्षा के परिणाम (Exam Results) 2021 में हुआ है. अम्बिकापुर के दो युवाओं में अजेश सेंगर 254 वां रैंक और अजेश के बचपन के दोस्त लेनिन टोप्पो ने 381 वां स्थान बनाया है. ETV भारत इन दोनों ही छात्रों के घर पहुंचा और इनके परिजनों के साथ खुशियां सांझा की. इस दौरान इन परिवारों के कुछ बेहद खास लम्हों पर बातचीत हुई.

अंबिकापुर में दो दोस्तों ने पास किया UPSC, परिजनों में उत्सव का माहौल
अजेश सेंगर के पिता आर.एस. सेंगर जनपद पंचायत सूरजपुर के सीईओ (CEO) हैं. छोटी बहन एमबीबीएस (MBBS) के लिये नीट का एग्जाम देकर परिणाम की प्रतीक्षा (Waiting For Exam Result) कर रही है. मां हाउस वाइफ (House wife) है. पिता जो अधिकारियों के अधीन रह कर काम कर रहे थे, आज उनका बेटा खुद एक अधिकारी बनने जा रहा है. अजेश का सपना आईएएस (I A S) बनने का था. लेकिन जनरल कैटेगरी में रैंक (Rank In General Category) के हिसाब से ऐसा लगता है कि उसे आईपीएस ही मिलेगा.
अंबिकापुर में दो दोस्तों ने पास किया UPSC, परिजनों में उत्सव का माहौल

रायपुर में RTE के तहत बच्चों का क्यों नहीं हो रहा एडमिशन?

मां ने दिया था कलेक्टर के अधीन सेवा

इधर, लेनिन टोप्पो के पिता थॉमस टोप्पो भी शासकीय सेवा (Government Service) से रिटायर्ड हैं. मां मैक्सिमा टोप्पो जन-संपर्क विभाग से रिटायर्ड हैं. मैक्सिमा सहायक संचालक के पद पर रह कर जिले में कलेक्टर के अधीन काम करती रही हैं. इस पद पर हमेशा उन्होंने आईएएस के अंडर में काम किया है. उनके लिये यह पल बेहद भावुक करने वाला है क्योंकी अब उनका बेटा आईएसएस बनने की ओर बढ़ चुका है. जिसके अधीन कभी मां काम किया करती थीं. लेनिन ने 381 वां रैंक हासिल किया है लेकिन वह एसटी कैटेगरी से चुने जायेंगे. लिहाजा इनके आईएएस बनने की उम्मीद अधिक है.

सरगुजा: शहर के दो युवाओं का चयन (Two Young People) UPSC में हुआ है. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) द्वारा वर्ष 2020 में आयोजित परीक्षा के परिणाम (Exam Results) 2021 में हुआ है. अम्बिकापुर के दो युवाओं में अजेश सेंगर 254 वां रैंक और अजेश के बचपन के दोस्त लेनिन टोप्पो ने 381 वां स्थान बनाया है. ETV भारत इन दोनों ही छात्रों के घर पहुंचा और इनके परिजनों के साथ खुशियां सांझा की. इस दौरान इन परिवारों के कुछ बेहद खास लम्हों पर बातचीत हुई.

अंबिकापुर में दो दोस्तों ने पास किया UPSC, परिजनों में उत्सव का माहौल
अजेश सेंगर के पिता आर.एस. सेंगर जनपद पंचायत सूरजपुर के सीईओ (CEO) हैं. छोटी बहन एमबीबीएस (MBBS) के लिये नीट का एग्जाम देकर परिणाम की प्रतीक्षा (Waiting For Exam Result) कर रही है. मां हाउस वाइफ (House wife) है. पिता जो अधिकारियों के अधीन रह कर काम कर रहे थे, आज उनका बेटा खुद एक अधिकारी बनने जा रहा है. अजेश का सपना आईएएस (I A S) बनने का था. लेकिन जनरल कैटेगरी में रैंक (Rank In General Category) के हिसाब से ऐसा लगता है कि उसे आईपीएस ही मिलेगा.
अंबिकापुर में दो दोस्तों ने पास किया UPSC, परिजनों में उत्सव का माहौल

रायपुर में RTE के तहत बच्चों का क्यों नहीं हो रहा एडमिशन?

मां ने दिया था कलेक्टर के अधीन सेवा

इधर, लेनिन टोप्पो के पिता थॉमस टोप्पो भी शासकीय सेवा (Government Service) से रिटायर्ड हैं. मां मैक्सिमा टोप्पो जन-संपर्क विभाग से रिटायर्ड हैं. मैक्सिमा सहायक संचालक के पद पर रह कर जिले में कलेक्टर के अधीन काम करती रही हैं. इस पद पर हमेशा उन्होंने आईएएस के अंडर में काम किया है. उनके लिये यह पल बेहद भावुक करने वाला है क्योंकी अब उनका बेटा आईएसएस बनने की ओर बढ़ चुका है. जिसके अधीन कभी मां काम किया करती थीं. लेनिन ने 381 वां रैंक हासिल किया है लेकिन वह एसटी कैटेगरी से चुने जायेंगे. लिहाजा इनके आईएएस बनने की उम्मीद अधिक है.

Last Updated : Sep 25, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.