ETV Bharat / city

ETV Bharat Impact:ब्रांडेड सीमेंट में मिलावट की खबर के बाद बनभौरी ट्रेडर्स का गोदाम सील - ETV Bharat featured news prominently

सरगुजा में ईटीवी (ETV Bharat Impact ) भारत की खबर का असर हुआ है. यहां ब्रांडेड सीमेंट में मिलावट (adulteration in branded cement warehouse sealed) की खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया है. कलेक्टर संजीव कुमार झा (Collector Sanjeev Kumar Jha) के आदेश पर तत्काल जांच टीम ने उस स्टोर को सील कर दिया है. जहां ब्रांडेड सीमेंट में मिलावट (Branded cement adulteration) की जा रही थी.

बनभौरी ट्रेडर्स का गोदाम सील
ईटीवी भारत की खबर का असर
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 8:35 PM IST

सरगुजा: जिले में ब्रांडेड सीमेंट में मिलावट (Branded cement adulteration) की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया है. ईटीवी भारत (ETV Bharat Impact ) पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने मां बनभौरी ट्रेडर्स (adulteration in branded cement warehouse sealed) को सील कर दिया है. तहसीलदार के नेतृत्व में गई प्रशासनिक टीम ने मौके पर जांच की है. जांच के बाद बनभौरी ट्रेडर्स के (Banbhauri Traders warehouse sealed) गोदाम को सील कर दिया गया है.

ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद हरकत में आया प्रशासन

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया (ETV Bharat featured news prominently) था. जिसके बाद कलेक्टर संजीव कुमार झा (Collector Sanjeev Kumar Jha) ने इस मामले में संज्ञान लिया. तहसीलदार को जांच के लिए भेजा और उसके बाद यह कार्रवाई की गई है. जांच टीम ने मौके पर पाए गे साक्ष्य और वीडियो के आधार पर बनभौरी ट्रेडर्स के गोदाम को सील कर दिया गया है.

सीमेंट गोदाम में सीमेंट में मिलावट का खेल (cement adulteration in surguja) जारी था. जिसका वीडियो फुटेज किसी व्यक्ति ने बना लिया. इस मिलावट के गोरखधंधे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद मामला कलेक्टर के संज्ञान में गया. कलेक्टर ने इस घटना को गंभीरता से लिया. ईटीवी के खुलासे के बाद जांच टीम गठित की गई. उसकी प्राथमिक रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है.

सरगुजा: जिले में ब्रांडेड सीमेंट में मिलावट (Branded cement adulteration) की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया है. ईटीवी भारत (ETV Bharat Impact ) पर खबर दिखाए जाने के बाद प्रशासन ने मां बनभौरी ट्रेडर्स (adulteration in branded cement warehouse sealed) को सील कर दिया है. तहसीलदार के नेतृत्व में गई प्रशासनिक टीम ने मौके पर जांच की है. जांच के बाद बनभौरी ट्रेडर्स के (Banbhauri Traders warehouse sealed) गोदाम को सील कर दिया गया है.

ईटीवी भारत पर खबर दिखाने के बाद हरकत में आया प्रशासन

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया (ETV Bharat featured news prominently) था. जिसके बाद कलेक्टर संजीव कुमार झा (Collector Sanjeev Kumar Jha) ने इस मामले में संज्ञान लिया. तहसीलदार को जांच के लिए भेजा और उसके बाद यह कार्रवाई की गई है. जांच टीम ने मौके पर पाए गे साक्ष्य और वीडियो के आधार पर बनभौरी ट्रेडर्स के गोदाम को सील कर दिया गया है.

सीमेंट गोदाम में सीमेंट में मिलावट का खेल (cement adulteration in surguja) जारी था. जिसका वीडियो फुटेज किसी व्यक्ति ने बना लिया. इस मिलावट के गोरखधंधे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद मामला कलेक्टर के संज्ञान में गया. कलेक्टर ने इस घटना को गंभीरता से लिया. ईटीवी के खुलासे के बाद जांच टीम गठित की गई. उसकी प्राथमिक रिपोर्ट पर यह कार्रवाई हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.