ETV Bharat / city

Heatwave in balrampur: गर्म हवाओं ने लोगों का जीना किया मुश्किल, सड़क और बाजार सूने - Hot winds made life difficult for people

Heatwave in balrampur: बलरामपुर में अब धीरे-धीरे गर्मी अपना असर दिखा रही है. दिन के समय तापमान 38 डिग्री तक पहुंच रहा है. जिससे बाजार और सड़क सूने हैं.

गर्म हवाओं ने लोगों का जीना किया मुश्किल
गर्म हवाओं ने लोगों का जीना किया मुश्किल
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 2:59 PM IST

बलरामपुर : अप्रैल माह के शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. बलरामपुर जिले की यदि बात करें तो यहां पहले मई के महीने में लू चला करती थी. इस बार पारा इतना चढ़ा है कि अप्रैल में ही लू (Heatwave in balrampur) का अहसास शुरू हो गया है. गर्मी का असर इतना है कि लोग अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा (Road and market deserted) हुआ है. सुबह और शाम ढलने के बाद ही लोगों को थोड़ी राहत रहती है. लेकिन जैसे ही सूरज चढ़ता है वैसे मानों पूरा इलाका तपने लगता है. अब लोगों ने जरुरत का जरुरी सामान शाम को लेना शुरु किया है. जिससे शाम के वक्त बाजार में थोड़ी भीड़ देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- जंगलों में लगी आग, फायर वाचर के सहारे आग बुझाने का काम

38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा अधिकतम तापमान : बात अगर तापमान की हो तो यहां दिन का तापमान अधिकतम 38 डिग्री तक फिलहाल पहुंच रहा है. वहीं रात काो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और भी बढ़ेगा. जिसके बाद इलाके के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. जिसके बाद लोगों का कहना है कि अप्रैल महीने के शुरुआत में ही दोपहर के समय लू के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी और तेज धूप के कारण ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकल (Hot winds made life difficult for people) रहे. जिससे सड़कों एवं बाजारों में सन्नाटा पसरा है.

बलरामपुर : अप्रैल माह के शुरुआत में ही भीषण गर्मी पड़ने लगी है. बलरामपुर जिले की यदि बात करें तो यहां पहले मई के महीने में लू चला करती थी. इस बार पारा इतना चढ़ा है कि अप्रैल में ही लू (Heatwave in balrampur) का अहसास शुरू हो गया है. गर्मी का असर इतना है कि लोग अपने घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं. बाजार और सड़कों पर सन्नाटा पसरा (Road and market deserted) हुआ है. सुबह और शाम ढलने के बाद ही लोगों को थोड़ी राहत रहती है. लेकिन जैसे ही सूरज चढ़ता है वैसे मानों पूरा इलाका तपने लगता है. अब लोगों ने जरुरत का जरुरी सामान शाम को लेना शुरु किया है. जिससे शाम के वक्त बाजार में थोड़ी भीड़ देखी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- जंगलों में लगी आग, फायर वाचर के सहारे आग बुझाने का काम

38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा अधिकतम तापमान : बात अगर तापमान की हो तो यहां दिन का तापमान अधिकतम 38 डिग्री तक फिलहाल पहुंच रहा है. वहीं रात काो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहता है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में पारा और भी बढ़ेगा. जिसके बाद इलाके के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. जिसके बाद लोगों का कहना है कि अप्रैल महीने के शुरुआत में ही दोपहर के समय लू के थपेड़ों ने जीना मुहाल कर दिया है. गर्मी और तेज धूप के कारण ज्यादातर लोग घरों से बाहर नहीं निकल (Hot winds made life difficult for people) रहे. जिससे सड़कों एवं बाजारों में सन्नाटा पसरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.