सरगुजा: स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdeo) फिर दिल्ली रवाना हो गए हैं. सोमवार की सुबह 10:30 बजे मंत्री सिंहदेव प्राइवेट प्लेन से महामाया एयरपोर्ट दरिमा से दिल्ली के लिए रवाना हुये हैं. स्वास्थ्य मंत्री शनिवार की शाम रायपुर से दिल्ली रवाना हुये थे, लेकिन रविवार को सरगुजा में अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में सिंहदेव चार्टर प्लेन से दिल्ली से सीधा सरगुजा आपस आ गए थे. यहां पहुंचने के बाद मामले की समीक्षा कर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जिसके बाद आज फिर दिल्ली रवाना हो गए. सिंहदेव के दिल्ली दौरे को लेकर सत्ता परिवर्तन की चर्चा तेज हैं.
रविवार को मीडिया से बातचीत में सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) ने साफ कहा था कि 'ऐसा कुछ तय नहीं है, वो ना ना करते रहे लेकिन इस ना ना के बीच सिंहदेव यह भी बता गए कि 'कोई तय शुदा तारिख के हिसाब से नहीं रहता है. बहुत सारे इशूज रहते हैं. हाई कमान के पास पूरे देश के पार्टी के अंदर के मामले रहते हैं. उनको सबको देखना होता है, तो एक-एक करके सबके निर्णय होते हैं'
मुख्यमंत्री परिवर्तन के सवाल पर क्या कह गए टी एस सिंहदेव?
हर सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) ना में सिर्फ सिर हिलाते हुए खारिज करते गये थे लेकिन बावजूद इसके उन्होंने कहा कि 'एक-एक कर के निर्णय होते हैं. मतलब उनका निर्णय भी अभी पेंडिंग है. समय मिलने पर आलाकमान उस पर भी निर्णय ले सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdeo) शनिवार की शाम दिल्ली रवाना हुए थे. लेकिन सरगुजा में हुई सात बच्चों की मौत के कारण उन्हें अचानक रविवार को सरगुजा आना पड़ा. लेकिन आज सुबह सिंहदेव फिर दिल्ली रवाना हो गए. सिंहदेव दिल्ली दौरे को परिवर्तन से जोड़ने से इनकार कर रहे हैं. लेकिन चर्चा तो यही है की जल्द ही छत्तीसगढ़ के सीएम सिंहदेव बन सकते हैं.