सरगुजा : कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से जिले में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. कलेक्टर के आदेश पर पूरे जिले में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी है. ETV भारत ने नाइट कर्फ्यू की पड़ताल की तो पूरे शहर की दुकानें बंद मिली. हालांकि आम तौर पर रात 9 के बाद वैसे भी सरगुजा में दुकाने बंद हो जाती हैं, लेकिन सड़क पर लोगों का आवागमन बदस्तूर जारी दिखा, किसी भी चौक में पुलिस का पहरा नहीं दिखा.
होम आइसोलेशन और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग के नियमों का होगा कड़ाई से पालन
भोजनालय, रेस्टोरेंट और टिफिन सेवा को रात 9 बजे तक की छूट मिली है. पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर को प्रतिबंधित से मुक्त रखा गया है. लिहाजा नाइट कर्फ्यू का कोई खास असर नहीं दिख रहा है. लोगों की आवाजाही बनी रहती है, शहर के कई प्रमुख चौराहों पर पुलिस का एक भी जवान तैनात नहीं दिखा. जिस वजह से लोगों की आवाजाही बनी रही. अब ये लोग किसी काम से घर से निकले थे या फिर बेवजह तफरी करने इस बात की तस्दीक करने वाला भी कोई नहीं दिखा.
बुधवार को सरगुजा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है. दिन में बाजार में वैसे ही भीड़ होती है, जैसे आम दिनों में होती है. ना तो कोई सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करता है और ना ही मास्क का उपयोग करता दिखता है. ऐसे में संक्रमण बढ़ना तय है. अगर हाल ऐसा ही रहा तो प्रशासन को यह नाइट कर्फ्यू लॉकडाउन में परिवर्तित करना पड़ सकता है.