ETV Bharat / city

सरगुजा: राजमाता देवेंद्र कुमारी के नाम पर होगी पेयजल योजना, बैठक में फैसला - राजमाता देवेंद्र कुमारी पेयजल योजना

सरगुजा में कोरोना की वजह से काफी समय से स्थगित चल रही जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक हुई, जिसमें कई विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए. वहीं नल जल योजना का नाम सरगुजा की राजमाता देवेंद्र कुमारी पेयजल योजना के नाम से करने का निर्णय लिया गया.

Decision to make drinking water scheme in the name of Rajmata Devendra Kumari in sarguja
जिला पंचायत सरगुजा
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 12:48 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 1:35 PM IST

सरगुजा: कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से स्थगित चल रही जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इस बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए और उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. बैठक में सर्वसम्मति से नल जल योजना का नाम सरगुजा की राजमाता देवेंद्र कुमारी पेयजल योजना के नाम से करने का निर्णय लिया गया.

सामान्य सभा की बैठक में लिए गए कई फैसले

इसके साथ ही 15 अगस्त के बाद हालात सामान्य होने पर सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मान जिला पंचायत सरगुजा की तरफ से दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है. केंद्र एवं राज्य शासन ने जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत को बेहतर काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की साफ-सफाई के साथ जरूरी व्यवस्था पुख्ता रखें. इसके साथ ही कहा कि यहां रहने वालों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए.

कोविड अस्पताल के चिकित्सक दे रहे बेहतर सेवा: टीएस सिंहदेव

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोविड अस्पताल के चिकित्सक बेहतर सेवाएं दे रहे हैं, जिसकी वजह से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भी जल्द कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, जिससे जांच में तेजी आएगी. वहीं लॉकडाउन में मनरेगा से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने में विभाग ने अच्छा काम किया है. मंत्री ने कहा कि कोरोना काल की समाप्ति के बाद बजट की स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत सरगुजा को भी ध्यान में रखा जाएगा.

एसटी-एससी और अन्य वर्गों के सदस्य सुझाव के लिए होंगे शामिल

उन्होंने जिला पंचायत की बैठक में एसटी-एससी, पहाड़ी कोरवा और अन्य समाज के वर्ग के 2-2 सदस्यों को सुझाव के लिए शामिल करने की बात कही, जिसे बैठक में स्वीकार कर अगली बैठक में नाम देने को कहा गया. सामान्य सभा की बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए लगभग 250 करोड़ का बजट पेश किया गया. पहले जो बजट बनाया गया था, उसमें कुछ सुधार कर अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने पहले से स्वीकृत बंद पड़े कामों की राशियां जो ब्याज के रूप में विभागों में जमा थी, उसे भी बजट में जोड़ने के लिए प्रस्ताव पारित किया.

मनरेगा में काम के लिए सरगुजा प्रदेश में पहले स्थान पर

टीएस सिंहदेव ने बताया कि मनरेगा के तहत सरगुजा में लगभग 1 लाख से ज्यादा श्रमिकों ने काम किया. ये प्रदेश में पहले स्थान पर है. लॉकडाउन में मनरेगा से निर्मित तालाबों और डबरियों में मछली पालन करने की मंशा को लेकर विभाग से चर्चा भी की गई. बैठक में 40 लाख रुपए के लेनदेन के मामले में निलंबित डिगमा सचिव राज लता धुर्वे को विभागीय जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि अभी तक कोई भी राशि केंद्र सरकार की ओर से जिला पंचायत को प्राप्त नहीं हुई है और अभी तक जो भी काम हुआ है, वो 14वें वित्त वर्ष के पैसों से किया गया है.

स्वास्थ्य्यकर्मियों को किया जाएगा प्रोत्साहित

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ ने बताया कि अच्छा काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. अब संविदा कर्मियों के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए विभाग को सामान्य सभा की अनुमति लेनी पड़ेगी. बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में अधिक फीस लेने वाले स्कूलों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. कोरोना के दौर में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए को बेहतर करने के लिए सलाह दी गई.

पढ़ें- स्कूलों के फीस लेने के पक्ष में सिंहदेव, कहा- 'बच्चों को पढ़ाएं, जिससे जीरो ईयर की स्थिति न बने'

पशुपालन विभाग के कार्यों पर चर्चा

बैठक में पशुपालन विभाग के कार्यों पर चिंता जाहिर की गई. पशुओं के टीकाकरण और जांच में आ रही शिकायतों के लिए वन विभाग ने मीटिंग में अपनी बात रखी. इसके साथ ही अब राम वन गमन के रास्तों में वृक्षारोपण किया जाने पर चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग, उ़द्यान और मत्स्य विभाग आपस में मिलकर सभी कार्यों को सम्पादित करेंगे.

सरगुजा: कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय से स्थगित चल रही जिला पंचायत के सामान्य सभा की बैठक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई. इस बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव भी शामिल हुए और उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. बैठक में सर्वसम्मति से नल जल योजना का नाम सरगुजा की राजमाता देवेंद्र कुमारी पेयजल योजना के नाम से करने का निर्णय लिया गया.

सामान्य सभा की बैठक में लिए गए कई फैसले

इसके साथ ही 15 अगस्त के बाद हालात सामान्य होने पर सभी कोरोना वॉरियर्स को सम्मान जिला पंचायत सरगुजा की तरफ से दिए जाने का प्रस्ताव पास किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संकट से निपटना सबसे बड़ी चुनौती है. केंद्र एवं राज्य शासन ने जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए जिला पंचायत, जनपद पंचायत और ग्राम पंचायत को बेहतर काम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर की साफ-सफाई के साथ जरूरी व्यवस्था पुख्ता रखें. इसके साथ ही कहा कि यहां रहने वालों को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए.

कोविड अस्पताल के चिकित्सक दे रहे बेहतर सेवा: टीएस सिंहदेव

मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि कोविड अस्पताल के चिकित्सक बेहतर सेवाएं दे रहे हैं, जिसकी वजह से कोरोना के मरीज ठीक हो रहे हैं. अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भी जल्द कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी, जिससे जांच में तेजी आएगी. वहीं लॉकडाउन में मनरेगा से ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराने में विभाग ने अच्छा काम किया है. मंत्री ने कहा कि कोरोना काल की समाप्ति के बाद बजट की स्वीकृति मिलने पर जिला पंचायत सरगुजा को भी ध्यान में रखा जाएगा.

एसटी-एससी और अन्य वर्गों के सदस्य सुझाव के लिए होंगे शामिल

उन्होंने जिला पंचायत की बैठक में एसटी-एससी, पहाड़ी कोरवा और अन्य समाज के वर्ग के 2-2 सदस्यों को सुझाव के लिए शामिल करने की बात कही, जिसे बैठक में स्वीकार कर अगली बैठक में नाम देने को कहा गया. सामान्य सभा की बैठक में वित्तीय वर्ष 2020-2021 के लिए लगभग 250 करोड़ का बजट पेश किया गया. पहले जो बजट बनाया गया था, उसमें कुछ सुधार कर अनुमोदन किया गया. इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने पहले से स्वीकृत बंद पड़े कामों की राशियां जो ब्याज के रूप में विभागों में जमा थी, उसे भी बजट में जोड़ने के लिए प्रस्ताव पारित किया.

मनरेगा में काम के लिए सरगुजा प्रदेश में पहले स्थान पर

टीएस सिंहदेव ने बताया कि मनरेगा के तहत सरगुजा में लगभग 1 लाख से ज्यादा श्रमिकों ने काम किया. ये प्रदेश में पहले स्थान पर है. लॉकडाउन में मनरेगा से निर्मित तालाबों और डबरियों में मछली पालन करने की मंशा को लेकर विभाग से चर्चा भी की गई. बैठक में 40 लाख रुपए के लेनदेन के मामले में निलंबित डिगमा सचिव राज लता धुर्वे को विभागीय जांच के बाद बर्खास्त कर दिया गया. जिला पंचायत उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि अभी तक कोई भी राशि केंद्र सरकार की ओर से जिला पंचायत को प्राप्त नहीं हुई है और अभी तक जो भी काम हुआ है, वो 14वें वित्त वर्ष के पैसों से किया गया है.

स्वास्थ्य्यकर्मियों को किया जाएगा प्रोत्साहित

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ ने बताया कि अच्छा काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है. अब संविदा कर्मियों के कार्यकाल को आगे बढ़ाने के लिए विभाग को सामान्य सभा की अनुमति लेनी पड़ेगी. बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने बताया कि प्राइवेट स्कूलों में अधिक फीस लेने वाले स्कूलों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. कोरोना के दौर में बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए को बेहतर करने के लिए सलाह दी गई.

पढ़ें- स्कूलों के फीस लेने के पक्ष में सिंहदेव, कहा- 'बच्चों को पढ़ाएं, जिससे जीरो ईयर की स्थिति न बने'

पशुपालन विभाग के कार्यों पर चर्चा

बैठक में पशुपालन विभाग के कार्यों पर चिंता जाहिर की गई. पशुओं के टीकाकरण और जांच में आ रही शिकायतों के लिए वन विभाग ने मीटिंग में अपनी बात रखी. इसके साथ ही अब राम वन गमन के रास्तों में वृक्षारोपण किया जाने पर चर्चा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि कृषि विभाग, उ़द्यान और मत्स्य विभाग आपस में मिलकर सभी कार्यों को सम्पादित करेंगे.

Last Updated : Jun 10, 2020, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.