सरगुजा : जिले में ठंड ने फिर से वापसी की है. सीतापुर, बतौली और मैनपाट सहित अन्य इलाकों में बेमौसम बारिश शुरू हो गई है. इसके साथ ही ठंड भी पड़ने लगी है. जगह-जगह पर घना कोहरा छाया हुआ है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.
अम्बिकापुर, सीतापुर, बतौली और छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में बेमौसम बारिश से एकाएक ठंड बढ़ गई है. इलाका घने कोहरे से ढंक गया है. मैनपाट फिर एक बार कोल्ड अटैक से सिहर उठा है. बेमौसम बारिश होने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. ठण्ड से बचने के लिए लोग दिनभर आग जलाकर अलाव ताप रहे हैं.
पढ़ें- तापमान बढ़ने से प्रदेशवासियों को मिली ठंड से राहत
मैनपाट में इस समय तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री तक पहुंच गया है. अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.