सरगुजा : सीएम भूपेश बघेल सरगुजा के दौरे पर हैं. इस दौरान वो लुंड्रा पहुंचे. जहां सीएम ने बच्चों से मुलाकात (CM Bhupesh Baghel met children in Lundra ) की. मुलाकात के दौरान सीएम भूपेश ने बच्चों से दिल खोलकर बातें की. इस पर बच्चों ने भी अपने सीएम कका के सामने फरमाईशों की लिस्ट जारी कर दी. सीएम कका से सहनपुर गांव के बच्चों ने कहा कि वो कभी भी सरगुजा से बाहर नहीं गए हैं. सभी बच्चों ने नई राजधानी देखने की इच्छा जताई. जिसके बाद सीएम भूपेश ने भी बच्चों की इस इच्छा को पूरा करने का वादा किया.
जंगल सफारी और सीएम आवास घुमाने के निर्देश : सीएम भूपेश (CM Bhupesh Baghel ) ने बच्चों की इच्छा के अनुरूप सरगुजा कलेक्टर को बच्चों को नई राजधानी, मंत्रालय, जंगल सफारी और मुख्यमंत्री निवास घुमाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. जैसे ही सीएम ने बच्चों के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए बच्चे खुशी के मारे झूम उठे.
बच्चों ने गाया सरगुजिया गीत : बच्चों ने भेंट मुलाकात के समय मुख्यमंत्री के स्वागत में सरगुजिया बोली में गीत गाया. मुख्यमंत्री ने बच्चों की गीत की भी प्रशंसा की. बच्चों ने एक सुर में 'चल तो भैया रे सहनपुर ले..सीएम से मिलब रे..सीएम से मिलब रे..’ गीत गाया. इस गीत की रचना बच्चों की शिक्षिका ने की थी. जिसके बाद सीएम ने सुंदर गीत के लिए शिक्षिका को बधाई दी. साथ ही साथ बच्चों के मध्यान्ह भोजन के लिए सीएम भूपेश ने अधिकारियों को व्यवस्थित शेड निर्माण के निर्देश तुरंत दिए.
बच्चों ने कका से पूछा सवाल : बच्चों ने मुख्यमंत्री से बहुत ही भोले अंदाज में पूछा कि सर आपको हमारी तरह गर्मी की छुट्टियां मिलती हैं क्या? मुख्यमंत्री ने बच्चों के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि वे सभी मौसम गर्मी, सर्दी, बरसात में काम करते हैं. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी के लिए लोगों से मिलने भी जाते हैं. इसी क्रम में वो सहनपुर पहुंचे हैं.
बोरे बासी की भी हुई चर्चा : मुख्यमंत्री ने बच्चों को बताया कि भेंट-मुलाकात अभियान में राशन दुकान, पंचायत कार्यालय, स्वामी आत्मानंद स्कूल, थाना का निरीक्षण करते है, साथ ही आमजनों, श्रमिकों किसानों, जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करते है. बातचीत में बच्चों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे बोरे बासी खाते हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं भी खाता हूं, यह बहुत अच्छा होता है.
सीएम भूपेश ने की घोषणाएं : मुख्यमंत्री ने ग्राम गगोली के पास मछली नदी पर पुल निर्माण, ग्राम पंचायत कुन्नी और रघुनाथपुर में उप तहसील खोलने, सहनपुर मिडिल स्कूल को हाई स्कूल में उन्नयन करने के साथ ही सहनपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की. उन्होंनेे सहनपुर साप्ताहिक बाजार में शेड और चबूतरा का निर्माण, शासकीय उ.मा. स्कूल उदारी और लमगांव में अतिरिक्त कक्ष के निर्माण, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुंड्रा में अतिरिक्त कक्ष निर्माण, शासकीय उ.मा. विद्यालय करौली, बरगीडीह, रघुनाथपुर में भवन निर्माण की स्वीकृति भी दी है.
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश का रमन पर निशाना,वायरल वीडियो पर निचली स्तर की राजनीति का आरोप
धौरपुर में खुलेगी एसबीआई शाखा :मुख्यमंत्री ने कहा कि धौरपुर में एसबीआई की शाखा खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा है कि जनता की सुविधा के लिए जहां जिस चीज की आवश्यकता होगी वहां उसे जरूर पूर्ण किया जाएगा. इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम और अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे.