ETV Bharat / city

देवर ने डंडे से मारकर कर दी भाभी की हत्या - surguja crime news

surguja crime news: सरगुजा के उदयपुर में रिश्तों का कत्ल हुआ है. देवर ने अपनी ही सगी भाभी की पीट पीटकर हत्या कर दी.

brother in law killed sister in law
सरगुजा के उदयपुर में देवर ने भाभी की हत्या की
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 11:43 AM IST

Updated : Oct 11, 2022, 12:32 PM IST

सरगुजा : उदयपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चकेरी के आश्रित मोहल्ला आमाडुगु में सोमवार की रात को आपसी विवाद में हत्या का मामला सामने आया. इस घटना में देवर ने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है. brother in law killed sister in law in udaipur

सरगुजा के उदयपुर में देवर ने भाभी की हत्या की: घटना सोमवार की रात 12 से 1 बजे रात की है. आरोपी परमेश्वर सिंह 28वर्ष ने अपने भाई के साथ मिलकर शराब का सेवन किया. शराब सेवन के बाद आरोपी का बड़ा भाई प्रेम सिंह अपने घर चला गया. छोटे भाई परमेश्वर रात में घर से बाहर निकल कर अपने बड़े भाई को अपशब्द कहने लगा. हल्ला सुनकर प्रेम सिंह अपनी पत्नी सुशीला सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष के साथ आया. इसी दौरान छोटे भाई परमेश्वर ने बड़े भाई प्रेम सिंह को डंडा से वार किया तो उसकी पत्नी भी बीच बचाव करने लगी. जिस पर आरोपी ने डंडे से सुशीला के सिर पर जोरदार वार कर दिया. वार से महिला का सर फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई.

घटना में घायल प्रेम सिंह को 112 की टीम ने उदयपुर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची है. शव को पंचनामा कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.

सरगुजा : उदयपुर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम चकेरी के आश्रित मोहल्ला आमाडुगु में सोमवार की रात को आपसी विवाद में हत्या का मामला सामने आया. इस घटना में देवर ने अपनी ही भाभी की हत्या कर दी है. brother in law killed sister in law in udaipur

सरगुजा के उदयपुर में देवर ने भाभी की हत्या की: घटना सोमवार की रात 12 से 1 बजे रात की है. आरोपी परमेश्वर सिंह 28वर्ष ने अपने भाई के साथ मिलकर शराब का सेवन किया. शराब सेवन के बाद आरोपी का बड़ा भाई प्रेम सिंह अपने घर चला गया. छोटे भाई परमेश्वर रात में घर से बाहर निकल कर अपने बड़े भाई को अपशब्द कहने लगा. हल्ला सुनकर प्रेम सिंह अपनी पत्नी सुशीला सिंह उम्र लगभग 30 वर्ष के साथ आया. इसी दौरान छोटे भाई परमेश्वर ने बड़े भाई प्रेम सिंह को डंडा से वार किया तो उसकी पत्नी भी बीच बचाव करने लगी. जिस पर आरोपी ने डंडे से सुशीला के सिर पर जोरदार वार कर दिया. वार से महिला का सर फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई.

घटना में घायल प्रेम सिंह को 112 की टीम ने उदयपुर अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंची है. शव को पंचनामा कराकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है.

Last Updated : Oct 11, 2022, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.