सरगुजा: जिले के लुंड्रा विकासखंड के लमगांव में चमत्कार से लोग हैरान है. नेशनल हाइवे पर बसे लमगांव में हाइवे से करीब 2 किलोमीटर अंदर गांव में बजरंगबली का प्राचीन मंदिर है. इस मंदिर को लेकर अद्भुत मान्यताएं हैं. लोग बताते हैं कि यहां स्थापित बजरंगबली की मूर्ति अपने आप बढ़ती जा रही है. इस चमत्कार के चर्चे अब दूर-दूर तक पहुंच रहे हैं जिससे लोग हनुमान जी के दर्शन करने यहां पहुंच रहे हैं.
सरगुजा के लुंड्रा में बढ़ रही बजरंगबली की मूर्ति
मंदिर के पुजारी बताते हैं कि 'उनके पहले जो यहां मुख्य पुजारी थे उन्होंने इस मंदिर की स्थापना की थी. करीब 1 फिट से छोटी बजरंगबली की प्रतिमा यहां 80 साल पहले एक पेड़ के नीचे दिखी थी. तब से ही बजरंगबली का पूजा पेड़ के नीचे की जाने लगी. धीरे- धीरे लोगों ने यहां भव्य मंदिर बनवा दिया. पेड़ सूख गया लेकिन बजरंगबली आज भी उसी स्थान पर विराजमान हैं. एक फीट से भी छोटी मूर्ति आज साढ़े तीन फीट से भी ज्यादा ऊंची हो गई है.
Assembly Elections Results 2022: ETV भारत पर मतगणना का महाकवरेज LIVE
बजरंगबली के दर्शन करने ऐसे पहुंचे
आप भी अगर लमगांव के बजरंगबली के दर्शन करना चाहते हैं तो रायगढ़ अंबिकापुर मार्ग पर अंबिकापुर से 17 किलोमीटर नेशनल हाइवे पर ही मंदिर का पहला द्वार आपको दिख जायेगा. इस द्वार से आगे बढ़ने पर लगभग 2 किलोमीटर अंदर जाने के बाद हनुमान मंदिर पहुंच सकते हैं.