ETV Bharat / city

सरगुजा में ग्रामीणों ने एएनएम पर देसी मुर्गा मांगने का आरोप लगाया, जानिए क्यों - Bribery for getting birth certificate made in Surguja

Allegations against ANM in Surguja: सरगुजा में एएनएम से परेशान महिलाएं शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गई और उस पर कार्रवाई की मांग की.

ANM accused of asking for desi cock in Surguja
सरगुजा में एएनएम पर देसी मुर्गा मांगने का आरोप
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 8:00 AM IST

सरगुजा: लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बबौली में ANM पर ग्रामीणों ने जन्म प्रमाण पत्र व टीकाकरण कार्ड बनाने के नाम पर देसी मुर्गा मांगने का आरोप (ANM accused of asking for desi cock in Surguja ) लगाया है. ANM की शिकायत लेकर महिलाएं कलेक्टर के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की.

बुधवार को जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बबौली से बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी. वंदना तिर्की ने नेतृत्व में पहुंची महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र कर्रा बबौली से पांच किलोमीटर दूर है. गांव की महिलाएं प्रसव के बाद अपने बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र के लिए एएनएम राजकुमारी एक्का के पास जाती है. प्रमाणपत्र देने के एवज में एएनएम उनसे देसी मुर्गा मांगती है.

कोरबा में 2 साल बाद बेटियों को मिलेगी साइकिल, स्कूल की दूरी ज्यादा होने से अब नहीं छूटेगी पढ़ाई

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि लंबी दूरी कर वे एएनएम के घर पहुंचती है. लेकिन घर में होते हुए भी वो महिलाओं से नहीं मिलती है. इतना ही नहीं गांव में प्रसव के बाद बच्चों के टीकाकरण कार्ड भी नहीं बनाए जाते है. ऐसे में बच्चों का टीकाकरण समय पर नहीं हो पाता है. जन्म प्रमाण पत्र व टीकाकरण कार्ड नहीं बनने से वे काफी परेशान है'. महिलाओं ने उनके बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र दिलाने व एएनएम पर कार्रवाई की मांग की है.

सरगुजा: लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बबौली में ANM पर ग्रामीणों ने जन्म प्रमाण पत्र व टीकाकरण कार्ड बनाने के नाम पर देसी मुर्गा मांगने का आरोप (ANM accused of asking for desi cock in Surguja ) लगाया है. ANM की शिकायत लेकर महिलाएं कलेक्टर के पास पहुंची और कार्रवाई की मांग की.

बुधवार को जिले के लुंड्रा विकासखंड अंतर्गत ग्राम बबौली से बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची थी. वंदना तिर्की ने नेतृत्व में पहुंची महिलाओं का आरोप है कि उनके गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र कर्रा बबौली से पांच किलोमीटर दूर है. गांव की महिलाएं प्रसव के बाद अपने बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र के लिए एएनएम राजकुमारी एक्का के पास जाती है. प्रमाणपत्र देने के एवज में एएनएम उनसे देसी मुर्गा मांगती है.

कोरबा में 2 साल बाद बेटियों को मिलेगी साइकिल, स्कूल की दूरी ज्यादा होने से अब नहीं छूटेगी पढ़ाई

ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि लंबी दूरी कर वे एएनएम के घर पहुंचती है. लेकिन घर में होते हुए भी वो महिलाओं से नहीं मिलती है. इतना ही नहीं गांव में प्रसव के बाद बच्चों के टीकाकरण कार्ड भी नहीं बनाए जाते है. ऐसे में बच्चों का टीकाकरण समय पर नहीं हो पाता है. जन्म प्रमाण पत्र व टीकाकरण कार्ड नहीं बनने से वे काफी परेशान है'. महिलाओं ने उनके बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र दिलाने व एएनएम पर कार्रवाई की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.