ETV Bharat / city

पत्नी के ताने से परेशान पति ने लगाई फांसी, आर्थिक तंगी के बीच शराब पीकर घूमते रहता था पति - सीतापुर

सीतापुर थाने के अंतर्गत एक आदमी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने पति को शराब पीने और काम न करने का ताना दिया, जिससे नाराज होकर पति ने फांसी लगा ली.

आम के पेड़ से फांसी लगा अपनी जान दे दी
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 11:14 PM IST

अंबिकापुर: सीतापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी का ताना इतना नागवार गुजरा कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक हस्तरम उरांव कोई काम नहीं करता था. जिससे परेशान उसकी पत्नी उसे ताना देते रहती थी.

पत्नी के ताने से परेशान पति ने लगाई फांसी

मंगलवार को उसकी पत्नी का ताना उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि देवगढ़ ग्राम पंचायत के जुनापीरा गांव में रहने वाला हस्तराम उरांव शराब का आदी था, इसे लेकर हमेशा उसकी पत्नी रइलू बाई से विदाद होते रहता था. मंगलवार को इसी को लेकर पत्नी ने हस्तराम को काम न करने और शराब पीने को लेकर ताना दे दी.

गुस्से में मृतक ने लगाई फांसी
पत्नी के ताने से नाराज हस्तराम ने आम के पेड़ से फांसी लगा अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तराम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

अंबिकापुर: सीतापुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को उसकी पत्नी का ताना इतना नागवार गुजरा कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक हस्तरम उरांव कोई काम नहीं करता था. जिससे परेशान उसकी पत्नी उसे ताना देते रहती थी.

पत्नी के ताने से परेशान पति ने लगाई फांसी

मंगलवार को उसकी पत्नी का ताना उसे इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी जीवन लीला ही समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि देवगढ़ ग्राम पंचायत के जुनापीरा गांव में रहने वाला हस्तराम उरांव शराब का आदी था, इसे लेकर हमेशा उसकी पत्नी रइलू बाई से विदाद होते रहता था. मंगलवार को इसी को लेकर पत्नी ने हस्तराम को काम न करने और शराब पीने को लेकर ताना दे दी.

गुस्से में मृतक ने लगाई फांसी
पत्नी के ताने से नाराज हस्तराम ने आम के पेड़ से फांसी लगा अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हस्तराम के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.

Intro:सीतापुर~सीतापुर थाना क्षेत्र में आत्महत्या का मामला फिर एक बार सामने आया है जहाँ 48 वर्षीय हस्तराम उरांव ने खुद को एक आम पेड़ से फाँसी के फंदे पर लगा लिया और अपनी जान दे दी है।

Body:सीतापुर पुलिस थाना के सहायक उपनिरीक्षक शिवब्रत तिर्की ने बताया कि 48 वर्षीय हस्तराम उरांव ने सिर्फ इतनी सी बात पर खुद को फाँसी के फंदे पर लगा लिया कि उसकी पत्नी ने उसको काम नहीं करते हो केवल शराब पीते रहते हो कहकर ताना मार दिया वहीं अपनी पत्नी रईलू बाई के इस बात से नाराज होकर हस्तराम ने खुद को फाँसी के फंदे से लगा लिया...ज्ञात हो कि आत्महत्या का यह मामला सीतापुर थाना क्षेत्र ग्राम देवगढ़ के जुनापारा का है।

Conclusion:सीतापुर पुलिस ने यह भी बताया कि इस आत्महत्या की इस मामलें की जानकारी उन्हें मृतक हस्तराम के बेटे महेश कुमार उर्फ बंटी ने उन्हें दी कि सूचना पर सीतापुर पुलिस घटनेस्थल पर पहुँचकर शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर अस्पताल भेज दिया और पोस्टमार्टम के पश्चात उसकी शव परिजनों को सौंप दिया और इस आत्महत्या के मामलें में मर्ग कायम कर लिया।

बाईट~शिवब्रत तिर्की
(सहायक उपनिरीक्षक थाना सीतापुर)

कटवेज~जाँच अधिकारी थाना सीतापुर।

विजुअल 01~मृतक के शव का दृश्य।

विजुअल 02~पुलिस थाना सीतापुर का दृश्य।

Report~Roshan Soni
Srg_Sitapur_Chhattisgarh...!!!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.