ETV Bharat / briefs

बाल संप्रेक्षण गृह में 14 वर्ष के नाबालिग ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी

जगदलपुर बाल संप्रेक्षण गृह में सोमवार तड़के सुबह एक 14 वर्षीय बाल अपचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बोधघाट पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटना की जांच में जुटी हुई है.

Minor hanged in child care home
नाबालिग ने बाल संप्रेक्षण गृह में लगाई फांसी
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 5:15 PM IST

जगदलपुर: शहर के वृंदावन कॉलोनी में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में सोमवार तड़के सुबह एक 14 वर्षीय बाल अपचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नाबालिग ने सुबह 5 बजे के करीब संप्रेक्षण गृह के बाथरूम में अपनी धोती से फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बोधघाट पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ प्रशासन की टीम पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरायी से मिली जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय नाबालिग को 376 के मामले में कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 2 दिन पहले उसे जगदलपुर बाल संप्रेक्षण गृह लाया गया था. कोरोना की वजह से उसे अन्य बाल अपचारी से अलग रखा गया था और आज सुबह सूचना मिली की उसने बाथरूम में संप्रेक्षण गृह में दिए जाने वाली धोती से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची हुई है और मामले की जांच में जुट गई है, वहीं परिवार वालों की मौजूदगी में नाबालिग के शव को फंदे से उतारा जाएगा.

पढ़ें:-सरकारें बदली, हालात नहीं: आज भी जर्जर पुल से आवागमन कर रहे लोग, पोस्टमार्टम के लिए भी कंधे पर ले जाना पड़ा शव

संप्रेक्षण गृह में आत्महत्या कई सवालों दे रहा है जन्म
घटना की सूचना मिलने के बाद जगदलपुर तहसीलदार और जिला परियोजना अधिकारी भी बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे हुए हैं और वह भी मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. इधर संप्रेक्षण गृह में नाबालिग द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ दो अन्य नाबालिग अपचारियों को भी रखा गया था, ऐसे में इन अपचारियों की देखभाल के लिए किसी की भी तैनाती नहीं की गई थी और सुबह धोती से फांसी में झूल जाना कई सवालों को जन्म देता है. फिलहाल इस मामले में बोधघाट के थाना प्रभारी और तहसीलदार जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं.

जगदलपुर: शहर के वृंदावन कॉलोनी में स्थित बाल संप्रेक्षण गृह में सोमवार तड़के सुबह एक 14 वर्षीय बाल अपचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नाबालिग ने सुबह 5 बजे के करीब संप्रेक्षण गृह के बाथरूम में अपनी धोती से फांसी लगा ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर बोधघाट पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ प्रशासन की टीम पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

बोधघाट थाना प्रभारी राजेश मरायी से मिली जानकारी के मुताबिक 14 वर्षीय नाबालिग को 376 के मामले में कोंडागांव जिले के विश्रामपुरी पुलिस ने गिरफ्तार किया था और 2 दिन पहले उसे जगदलपुर बाल संप्रेक्षण गृह लाया गया था. कोरोना की वजह से उसे अन्य बाल अपचारी से अलग रखा गया था और आज सुबह सूचना मिली की उसने बाथरूम में संप्रेक्षण गृह में दिए जाने वाली धोती से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. फिलहाल मौके पर पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची हुई है और मामले की जांच में जुट गई है, वहीं परिवार वालों की मौजूदगी में नाबालिग के शव को फंदे से उतारा जाएगा.

पढ़ें:-सरकारें बदली, हालात नहीं: आज भी जर्जर पुल से आवागमन कर रहे लोग, पोस्टमार्टम के लिए भी कंधे पर ले जाना पड़ा शव

संप्रेक्षण गृह में आत्महत्या कई सवालों दे रहा है जन्म
घटना की सूचना मिलने के बाद जगदलपुर तहसीलदार और जिला परियोजना अधिकारी भी बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे हुए हैं और वह भी मामले की तफ्तीश में जुटे हुए हैं. इधर संप्रेक्षण गृह में नाबालिग द्वारा आत्महत्या किये जाने को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ दो अन्य नाबालिग अपचारियों को भी रखा गया था, ऐसे में इन अपचारियों की देखभाल के लिए किसी की भी तैनाती नहीं की गई थी और सुबह धोती से फांसी में झूल जाना कई सवालों को जन्म देता है. फिलहाल इस मामले में बोधघाट के थाना प्रभारी और तहसीलदार जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.