गरियाबंद : फिंगेश्वर विकासखंड के रक्सा और आसपास के गांव में रविवार रात नकाबपोशों के घुसने की खबर सामने आई. जिसकी जानकारी होते ही ग्रामीण अलर्ट हो गए और रातभर जाग कर पहरेदारी करते रहें. फिंगेश्वर पुलिस ने भी गांव पहुंचकर नकाबपोशों के बारे में जानकारी ली. गांव में नकाबपोश घुसने की ऐसी ही खबर आसपास गांवों से भी मिल रही है. हालांकि अबतक कोई पकड़ में नहीं आया है.
![Masked criminals entered in villege](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11:37:49:1597644469_cg-gbd-1-nakabposh-image-cgc10090_17082020101725_1708f_1597639645_703.jpg)
इस बारे में जानकारी देते हुए गांव के सरपंच घनश्याम साहू ने बताया कि बीती रात में नकाबपोश घुस आए थे. नकाबपोशों ने दो दुकानों का ताला तोड़ने की कोशिश भी की और कुछ घरों के दरवाजों को खटखटाया, लेकिन कोई अनहोनी नहीं हुई. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने पहले ही गांववालों को अलर्ट कर दिया था.
ग्रामीण घर के छतों पर देते रहे पहरा
गांव के ही ललित साहू ने बताया कि तकरीबन 12 बजे नकाबपोशों ने गुलाब साहू और प्रीत साहू की दुकान का ताला तोड़ने की कोशिश की. नकाबपोशों के गांव में घुसने की जानकारी मिलते ही गांव के सभी लोग अपनी छतों पर बैठे रहे. गलियों में टार्च जलाकर भी नकाबपोशों की खोजबीन करते रहे. फिंगेश्वर पुलिस भी रात में गांव पहुंची. गांव के ही एक सरकारी कर्मचारी चंद्रकांत साहू ने बताया कि कुछ लोगों ने रात में उनके घर का दरवाजा भी खटखटाया था, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. जब देर रात सरपंच का उनके पास फोन आया, तो वे बाहर निकले और अन्य लोगों के साथ रतजगा किया.
पढ़ें:- खूंटाघाट में तेज बहाव में फंसे शख्स को सेना के हेलीकॉप्टर ने किया रेस्क्यू, देखें VIDEO
ग्रामीणों ने बताया कि नकाबपोशों की संख्या 6 से ज्यादा के करीब हो सकती है. जब वे गली में चलते हैं, तो चूड़ियां खनकने की आवाज आती है. यही नहीं सभी अलग-अलग वेशभूषा में रहते हैं. गांव के लोग रातभर परेशान रहे.
पतासाजी में जुटी पुलिस
फिंगेश्वर थाना प्रभारी वेदवती दरियो ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बोरसी, बासीन, रक्सा और आसपास गांव में लोगों ने कुछ बहरूपियों को रात के अंधेरे में घूमते देखा है. बाइक और सायकल पर सवार होकर ये लोग गांवों में घूम रहे हैं, कौन लोग हैं और ऐसा करने के पीछे इन लोगों का क्या मकसद है, फिलहाल इस बात की पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. थाना प्रभारी ने बताया कि उन्होंने अपनी टीम के साथ रातभर गांवों में गश्त किया है. ग्रामीणों को भी इसके लिए अलर्ट किया गया है. उन्होंने शंका जाहिर की है कि हो सकता है कुछ अज्ञात लोग आसपास कहीं डेरा डाले हो और रात होते ही गांवों में घुस जाते हों. पुलिस इन सबको ध्यान में रखते हुए पतासाजी में जुट गई है.