ETV Bharat / briefs

आइकॉन बिल्डिंग में ही नहीं है फायर फाइटर सिस्टम, कलेक्टर समेत 40 टॉप अधिकारियों के हैं दफ्तर

कम्पोजिट भवन के 40 में 24 कार्यालयों में एसी की सुविधा तो है, लेकिन आपातकाल में आग से निपटने की कोई तैयारी नहीं है.

author img

By

Published : May 30, 2019, 2:25 PM IST

Updated : May 30, 2019, 3:26 PM IST

आइकॉन बिल्डिंग में ही नहीं है फायर फाइटर सिस्टम

बेमेतरा: जिले के संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर समेत 40 बड़े अधिकारियों के दफ्तर हैं. इनमें से केवल 3 कार्यालयों में ही फायर फाइटर सिस्टम लगा है. बाकी के 37 बड़े अधिकारियों के दफ्तर यहां भगवान भरोसे चल रहा है.

आइकॉन बिल्डिंग में ही नहीं है फायर फाइटर सिस्टम

आग से निपटने की कोई तैयारी नहीं
40 कार्यालयों वाले कम्पोजिट भवन के जिला कोषालय के पास ही 3 फायर फाइटर सिस्टम लगाए गए हैं. बाकी के 37 दफ्तरों में आग से निपटने के लिए कोई तैयारी नही है. कम्पोजिट भवन के 40 में 24 कार्यालयों में एसी की सुविधा तो है, लेकिन आपातकाल में आग से निपटने की कोई तैयारी नहीं है.

अब तक नहीं लगा फायर फाइटर सिस्टम
करोड़ों रुपये की लागत से बने इस भवन को लेकर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दलगजन साय ने बताया कि उनके कार्यकाल से पहले ही भवन निर्माण पूरा हो चुका था और मूल एस्टीमेट में फायर सिस्टम का प्रावधान ही नहीं था. ऐसे में विशाल भवन निर्माण के 2 साल बाद भी आगजनी जैसी घटनाओं के लिए अधिकारियों का गंभीर नहीं होना चिंता का विषय है.

बेमेतरा: जिले के संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर समेत 40 बड़े अधिकारियों के दफ्तर हैं. इनमें से केवल 3 कार्यालयों में ही फायर फाइटर सिस्टम लगा है. बाकी के 37 बड़े अधिकारियों के दफ्तर यहां भगवान भरोसे चल रहा है.

आइकॉन बिल्डिंग में ही नहीं है फायर फाइटर सिस्टम

आग से निपटने की कोई तैयारी नहीं
40 कार्यालयों वाले कम्पोजिट भवन के जिला कोषालय के पास ही 3 फायर फाइटर सिस्टम लगाए गए हैं. बाकी के 37 दफ्तरों में आग से निपटने के लिए कोई तैयारी नही है. कम्पोजिट भवन के 40 में 24 कार्यालयों में एसी की सुविधा तो है, लेकिन आपातकाल में आग से निपटने की कोई तैयारी नहीं है.

अब तक नहीं लगा फायर फाइटर सिस्टम
करोड़ों रुपये की लागत से बने इस भवन को लेकर पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दलगजन साय ने बताया कि उनके कार्यकाल से पहले ही भवन निर्माण पूरा हो चुका था और मूल एस्टीमेट में फायर सिस्टम का प्रावधान ही नहीं था. ऐसे में विशाल भवन निर्माण के 2 साल बाद भी आगजनी जैसी घटनाओं के लिए अधिकारियों का गंभीर नहीं होना चिंता का विषय है.

Intro:जिले के आइकॉन बिल्डिंग "संयुक्त कार्यालय" में नही है फायर सिस्टम

40 कार्यालयों में केवल 3 में लगा सीज फायर सिस्टम,आगजनी से बचने के नही है उपाय

बेमेतरा 30 मई

पूरे छतीसगढ़ में बेमेतरा जिले की पहचान बताने वाला" संयुक्त कार्यालय" की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है यहाँ के सुरक्षा के लिए गंभीरता नही बरती गई है।
संयुक्त कार्यालय में कलेक्टर एसपी सहित 40 बड़े दफ्तर है जिसमे से केवल 3 कार्यालयों मे सीज फ़ायर सिस्टम लगाया गया है बाकी 37 दफ्तरों में आगजनी से निपटने कोई इंतजाम नही हैं।

विशाल भवन निर्माण के 2 वर्ष बाद कि आगजनी जैसी घटना के लिए अधिकारियों का गंभीर नही होना चिंता का विषय है जहाँ हज़ारो की संख्या में रोज कामकाजी आते है ।

40 कार्यालयों वाले कम्पोजिट भवन के जिला कोषालय के पास ही 3 फायर सिस्टम लगाए गए हैं बाकी 37 दफ्तरों में आगजनी से निपटने कोई तैयारी नही हैं। बता दे कि 40 में 24 कार्यालयो में एसी की सुविधा तो है परंतु आपातकाल से निपटने कोई तैयारी नही हैं।
करोड़ो की इस बिल्डिंग बनाने वाले पीडब्ल्यूडी के एसडीओ दलगजन साय ने बताया कि मेरे कार्यकाल से पहले भवन निर्माण पूर्ण हो चुका था और मूल स्टीमेट में फायर सिस्टम का प्रावधान नही था ।

Byte-दलगजन साय एसडीओ पीडब्ल्यूडी बेमेतरा Body:BMtConclusion:Bmt
Last Updated : May 30, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.