रायपुर : राज्य सरकार की नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी योजना अब न सिर्फ गांवों में बल्कि शहरों में भी क्रियान्वित होगी. नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने विभाग की बैठक लेकर गांव की तरह शहर में भी गौठान बनाने की बात कही है. यही नहीं उन्होंने निकायों में 10 जुलाई तक स्थान तय करने को भी कहा है.
मंगलवार को सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में नगरीय प्रशासन अधिकारियों की बैठक ली गई. इसमें विभाग के सभी बड़े अधिकारी शामिल थे. मंत्री शिव डहरिया ने विभाग के अफसरों को फटकार लगाते हुए कहा कि, 'जो भी अधूरा निर्माण है उसे जल्द से जल्द पूरा कर जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाए, ताकि प्रदेश की जनता को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिले. जहां पेयजल का संकट है, वहां जनता को पानी पहुंचा के राहत दी जाए'.
'समस्याओं का जल्द करें निपटारा'
उन्होंने कहा कि, 'प्रदेश की जनता कई समस्याओं से परेशान है, जिन्हें जल्द दूर किया जाए'. मंत्री डहरिया ने समीक्षा बैठक में ये भी कहा कि, 'राजस्व वसूली पर भी हम पिछड़ रहे हैं, जिस पर विशेष ध्यान देकर ज्यादा से ज्यादा राजस्व कर वसूल कर राजस्व विभाग को फायदा पहुंचाया जाए'.
'जल भराव की समस्या दूर करें'
समीक्षा बैठक में मंत्री ने बारिश के दौरान होने वाली समस्याओं का भी निदान करने के लिए अफसरों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, 'जलभराव की स्थिति पर फोकस करते हुए सभी समस्याओं का निदान करें.