रायपुर: राजधानी सहित पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई तक घोषित किया गया था. कोरोना वारयस के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए कोरोना योद्धा दिन रात मेहनत कर रहे हैं. जिसके चलते उनके स्वास्थ का ख्याल रखना भी विभाग की जिम्मेदारी बनती है. इसी जिम्मेदारी को निभाते हुए पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के जवानों सहित अधिकारियों का कोरोना टेस्ट भी कराया जा रहा है.
पढ़े:छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन
स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम किट के माध्यम से कोरोना वॉरियर्स का टेस्ट कर रही है. मेडिकल टीम के डॉक्टरों ने अब तक 400 पुलिस के अधिकारी और जवानों का टेस्ट किया है, जिसमें कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. रायपुर के पुलिस लाइन स्थित सामुदायिक भवन सहित अन्य जगहों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस विभाग और ट्रैफिक विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. बता दें कि अधिकारी और जवान लंबे समय से कोरोना संकट की इस घड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. ऐसे में पुलिस के इन अधिकारी और कर्मचारियों में भी कोरोना को लेकर एक डर बना हुआ है. जिसको देखते हुए रैपिड किट के माध्यम से कोविड-19 का टेस्ट किया गया.
400 अधिकारी और कर्मचारी का किया गया टेस्ट
अब तक 400 अधिकारी और कर्मचारियों का टेस्ट किया गया है. जिसमें से किसी भी सैंपल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है, जो राहत भरी खबर है. इसी तरह से 50-50 की संख्या में पुलिस के अधिकारी और जवानों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है .