ETV Bharat / briefs

JEE और NEET परीक्षा को लेकर जिला कांग्रेस के सदस्यों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन - सरगुजा न्यूज

सरगुजा में कांग्रेस के राष्ट्रीय आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी अभियान के तहत NEET और JEE परीक्षाओं के आयोजन के खिलाफ वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया गया.

Memorandum to President regarding JEE and NEET exams
JEE व NEET परीक्षा को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 4:30 PM IST

सरगुजा: कोरोना संक्रमण काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा NEET और JEE की परीक्षाएं आयोजित करने के खिलाप देशभर में विरोध किया जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र के इस फैसले के विरोध में ऑनलाइन धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इस दौरान कांग्रेस ने सोशल मीडिया और अन्य वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर परीक्षा के संचालन को लेकर विरोध जताया. इसके साथ ही कांग्रेस ने शनिवार को कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.

बता दें, केंद्र सरकार द्वारा सितम्बर महीने में NEET और JEE की परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि देश के अनेकों राज्यों में आवागमन भी ठप है और सार्वजनिक परिवहन बंद है.

पढ़ें:- सरगुजा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें, 62 नए मरीजों की हुई पहचान

वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर धरना और विरोध प्रदर्शन

बस, ट्रेन बंद हैं ऐसे में छात्र-छात्राओं को सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा देने जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जबकि कोरोना काल में अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा देने जाने और रहने खाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ेगा. परीक्षा के खिलाफ देश के कई राज्य है, लेकिन केंद्र सरकार परीक्षा कराने की जिद पर अड़ी है और प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है. कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी अभियान के तहत वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कलेक्टर संजीव झा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

सरगुजा: कोरोना संक्रमण काल के दौरान केंद्र सरकार द्वारा NEET और JEE की परीक्षाएं आयोजित करने के खिलाप देशभर में विरोध किया जा रहा है. शनिवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र के इस फैसले के विरोध में ऑनलाइन धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. इस दौरान कांग्रेस ने सोशल मीडिया और अन्य वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर परीक्षा के संचालन को लेकर विरोध जताया. इसके साथ ही कांग्रेस ने शनिवार को कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही राष्ट्रपति से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की गई है.

बता दें, केंद्र सरकार द्वारा सितम्बर महीने में NEET और JEE की परीक्षाएं आयोजित करने का फैसला किया गया है. केंद्र सरकार के इस फैसले से छात्र-छात्राओं में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. सबसे बड़ी बात यह है कि देश के अनेकों राज्यों में आवागमन भी ठप है और सार्वजनिक परिवहन बंद है.

पढ़ें:- सरगुजा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ें, 62 नए मरीजों की हुई पहचान

वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर धरना और विरोध प्रदर्शन

बस, ट्रेन बंद हैं ऐसे में छात्र-छात्राओं को सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा देने जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जबकि कोरोना काल में अपने घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर जाकर परीक्षा देने जाने और रहने खाने जैसी समस्या का सामना करना पड़ेगा. परीक्षा के खिलाफ देश के कई राज्य है, लेकिन केंद्र सरकार परीक्षा कराने की जिद पर अड़ी है और प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है. कांग्रेस के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्पीक अप फॉर स्टूडेंट सेफ्टी अभियान के तहत वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर धरना और विरोध प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कलेक्टर संजीव झा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.