ETV Bharat / briefs

जशपुर: लॉकडॉउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश

जशपुर के कलेक्टर महादेव कावरे ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से जिले के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Jashpur Collector took a meeting of officials
जशपुर कलेक्टर ने अधिकारियों की ली बैठक
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 9:17 PM IST

जशपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और इससे बचाव को लेकर कलेक्टर महादेव कावरे ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने लाॅकडाउन के दौरान आधे शटर खोलकर सामान बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पी सुथार के साथ जिले के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे.

कलेक्टर महादेव कावरे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने अधिकारियों को चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले श्रमिकों, यात्रियों की प्राथमिकता से स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 हाॅस्पिटल में आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज करने के लिए कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.

होम क्वाॅरेंटाइन देने के पहले जांच करने के निर्देश
कलेक्टर कावरे ने स्वास्थ्य अधिकारियों से पीपीई कीट, ऑक्सीमीटर और कोरोना से संबंधित दवाओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि होम क्वाॅरेंटाइन की सुविधा देने से पहले फार्म अनिवार्य रूप से भरा लें और अपने स्तर से पुष्टि कर लें कि होम क्वाॅरेंटाइन के दौरान बाथरूम और अलग से कमरे की व्यवस्था है या नहीं. साथ ही होम क्वाॅरेंटाइन के दौरान नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा हो पाएगी या नहीं. इसके उपरांत ही अनुमति दें.

पढ़ें:- 1 एकड़ रकबा वाले किसान के नाम 54 टन यूरिया, कलेक्टर ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

नियमों के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई
कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जशपुर शहरी क्षेत्र में लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों की जरूरत को देखते हुए जरूरी सुविधाएं पेट्रोल, गैस, दूध, मेडिकल की छूट प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान व्यापारी आधे शटर उठाकर सामान बिक्री करते पाए जा रहे हैं, तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

जशपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और इससे बचाव को लेकर कलेक्टर महादेव कावरे ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने लाॅकडाउन के दौरान आधे शटर खोलकर सामान बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. साथ ही कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से पालन करने के भी निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केएस मंडावी, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पी सुथार के साथ जिले के तमाम अधिकारी उपस्थित रहे.

कलेक्टर महादेव कावरे ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की सुरक्षा को देखते हुए विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता है. उन्होंने अधिकारियों को चेक पोस्ट पर बाहर से आने वाले श्रमिकों, यात्रियों की प्राथमिकता से स्वास्थ्य परीक्षण करने का निर्देश दिया है. साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 हाॅस्पिटल में आने वाले मरीजों का बेहतर इलाज करने के लिए कहा है, ताकि कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.

होम क्वाॅरेंटाइन देने के पहले जांच करने के निर्देश
कलेक्टर कावरे ने स्वास्थ्य अधिकारियों से पीपीई कीट, ऑक्सीमीटर और कोरोना से संबंधित दवाओं के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि होम क्वाॅरेंटाइन की सुविधा देने से पहले फार्म अनिवार्य रूप से भरा लें और अपने स्तर से पुष्टि कर लें कि होम क्वाॅरेंटाइन के दौरान बाथरूम और अलग से कमरे की व्यवस्था है या नहीं. साथ ही होम क्वाॅरेंटाइन के दौरान नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा हो पाएगी या नहीं. इसके उपरांत ही अनुमति दें.

पढ़ें:- 1 एकड़ रकबा वाले किसान के नाम 54 टन यूरिया, कलेक्टर ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

नियमों के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई
कलेक्टर ने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जशपुर शहरी क्षेत्र में लगे लॉकडाउन के दौरान लोगों की जरूरत को देखते हुए जरूरी सुविधाएं पेट्रोल, गैस, दूध, मेडिकल की छूट प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान व्यापारी आधे शटर उठाकर सामान बिक्री करते पाए जा रहे हैं, तो उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.