सूरजपुर: जिले में लगातार कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. मंगलवार देर शाम सैंपल जांच के दौरान जिले में 11 नए मरीजों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिन्हें कोविड-19 अस्पताल सूरजपुर में भर्ती किया गया है, जहां उनका इलाज शुरू कर दिया गया है. कोरोना मरीजों में महिला बच्चा और पुरुष शामिल है.
दरअसल, जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरएस सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि कंटेनमेंट जोन कोर्ट पटना में 4 नए मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा जरी नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 और 7 में 4 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. इनमें से 2 मरीज एसईसीएल कर्मचारी और 2 पिता-पुत्र हैं. वहीं सूरजपुर जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए पहुंचे कुंज नगर गांव के निवासी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से जिले में मंगलवार को कुल कोरोना के नए 11 मामले सामने आ गए हैं.
सुरक्षा इंतजाम में जुटा प्रशासन
पिछले दो दिनों में जिले में अबतक 22 करोना मरीजों की पहचान हो चुकी है. जिले के ग्रामीण अंचल में संक्रमित मिल रहे मरीज जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों के लिए चुनौती साबित हो रही है. जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की आशंका भी जाहिर कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन अपनी ओर से सुरक्षा के तमाम इंतजाम करते दिखाई दे रहे हैं. लॉकडाउन 6 अगस्त तक लागू है, तब तक अंतर जिला और अंतर राज्यों की सीमाएं पूरी तरह से सील कर दी गई है. जिले में अब तक कोरोना के 83 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से सिराली तीर्थों का इलाज के बाद रिलीव कर दिया गया है. वर्तमान में कोरोना के 39 एक्टिव केस हैं जबकि एक युवक की मौत हो चुकी.
पढ़ें:- शासकीय भवनों को आइसोलेशन वार्ड बनाने की कवायद, तैयार किये जा रहे 724 बेड
बता दें, सरगुजा संभाग में सबसे पहले सूरजपुर के जजावल स्थित राहत कैंप में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी, तभी से लगातार जिले और संभाग में कोरोना मरीजों में इजाफा हो रहा है.