ETV Bharat / bharat

ओडिशा : लोगों की सुरक्षा के लिए अजगर को खूंटे से बांधा - ओडिशा के संबलपुर जिले

ओडिशा के संबलपुर जिले (Sambalpur district) के मानेश्वर प्रखंड के तलपाली गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां तलपली गांव (Talpali village) के निवासी भक्त पदन न ने अजगर को यह सोचकर एक खूंटे से बांध दिया ताकि इससे गांव के किसी व्यक्ति को नुकसान न हो.

ओडिशा के ग्रामीण ने लोगों की सुरक्षा के लिए अजगर को खंभे में बांधा
ओडिशा के ग्रामीण ने लोगों की सुरक्षा के लिए अजगर को खंभे में बांधा
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 5:34 PM IST

भुवनेश्वर : ओडिशा के संबलपुर जिले (Sambalpur district) के मानेश्वर प्रखंड के तलपाली गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां तलपली गांव (Talpali village) के निवासी भक्त पदन ने अजगर को यह सोचकर एक खूंटे से बांध दिया ताकि इससे गांव के किसी व्यक्ति को नुकसान न हो. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने सांप को रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया.

दरअसल, पदन ने विशाल अजगर (giant python ) को अपने घर के पीछे नहर के पास घूमते देखा. जहां बच्चों समेत कई ग्रामीण नहर में नहाने जाते हैं. तो लोगों की सुरक्षा के लिए उन्होंने अजगर को पकड़ लिया और अपने घर में एक खूंटे से बांध दिया.

ओडिशा के ग्रामीण ने लोगों की सुरक्षा के लिए अजगर को खंभे में बांधा

खूंटे से बंधे विशालकाय अजगर को देखने के लिए भक्त पदन के घर पर भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें - कर्नाटक: घर में घुसा तेंदुआ, वन अधिकारियों ने पकड़ा

इस बात की सूचना जब संबलपुर वन विभाग को मिली, तो वन विभाग (Forest Department ) के अधिकारियों ने सांप को रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया.

भुवनेश्वर : ओडिशा के संबलपुर जिले (Sambalpur district) के मानेश्वर प्रखंड के तलपाली गांव में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जहां तलपली गांव (Talpali village) के निवासी भक्त पदन ने अजगर को यह सोचकर एक खूंटे से बांध दिया ताकि इससे गांव के किसी व्यक्ति को नुकसान न हो. हालांकि, वन विभाग के अधिकारियों ने सांप को रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया.

दरअसल, पदन ने विशाल अजगर (giant python ) को अपने घर के पीछे नहर के पास घूमते देखा. जहां बच्चों समेत कई ग्रामीण नहर में नहाने जाते हैं. तो लोगों की सुरक्षा के लिए उन्होंने अजगर को पकड़ लिया और अपने घर में एक खूंटे से बांध दिया.

ओडिशा के ग्रामीण ने लोगों की सुरक्षा के लिए अजगर को खंभे में बांधा

खूंटे से बंधे विशालकाय अजगर को देखने के लिए भक्त पदन के घर पर भारी भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें - कर्नाटक: घर में घुसा तेंदुआ, वन अधिकारियों ने पकड़ा

इस बात की सूचना जब संबलपुर वन विभाग को मिली, तो वन विभाग (Forest Department ) के अधिकारियों ने सांप को रेस्क्यू कर पास के जंगल में छोड़ दिया.

Last Updated : Oct 24, 2021, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.